'रजाकार पाकिस्तान चले गए, वफादार RSS को हरा रहे हैं', शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार
03 May 2024, 9:21 AMAIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह के हैदराबाद को ‘रजाकारों से मुक्त कराने’ के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि रजाकार तो पाकिस्तान भाग गए और जो वफादार बचे हैं वे पिछले 40 सालों से बीजेपी और RSS को हरा रहे हैं।