'बंकर बनाने का काम, रूसी सेना के साथ युद्ध क्षेत्र में तैनाती,' स्वदेश लौटने के बाद तेलंगाना के युवक ने बताई आपबीती
14 Sep 2024, 11:36 PMतेलंगाना का युवक रूसी सेना की ओर से युद्ध क्षेत्र में तैनात था। उसे जबरन रूस भेजा गया और सेना के साथ युद्ध क्षेत्र में तैनात कर दिया गया। स्वदेश लौटने के बाद युवक ने बताया कि वह गोलों की आवाज की वजह से रात में सो नहीं पाता था।