Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करने की लापरवाही पड़ सकती है महंगी! पढ़िए इसका फोन पर क्या असर पड़ता है

फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करने की लापरवाही पड़ सकती है महंगी! पढ़िए इसका फोन पर क्या असर पड़ता है

आपको अपना फोन उसके साथ आए चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। ऐसा देखा जाता है कि लोग अक्सर किसी भी चार्जर से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं, या फिर किसी लोकल चार्जर से अपना फोन चार्ज कर रहे होते हैं। आइए समझते हैं आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Apr 09, 2023 7:30 IST, Updated : Apr 09, 2023 7:30 IST
Phone Charger Tips
Image Source : CANVA फोन चार्ज करने से जुड़ी जरूरी टिप्स

Phone Charger Tips: कई बार जब लोगों के पास खुद के फोन का चार्जर नहीं होता है, तो वो किसी के भी चार्जर से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं। कई बार फोन का चार्जर खराब होने पर लोग बाजार से सस्ता चार्जर लाकर उससे अपना फोन चार्ज करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी अक्सर अपना मोबाइल फोन किसी और के चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है। दरअसल, किसी दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर फोन की बैटरी पर काफी बुरा असर पड़ता है। 

हर फोन का अलग चार्जर

आपको अपना फोन उसके साथ आए चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। कई बार जब हम घर के बाहर होते हैं और हमारे पास अपना चार्जर नहीं होता है तो हम किसी के भी चार्जर से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं। फोन का चार्जर खराब होने पर लोग सस्ते के चक्कर में लोकल चार्जर खरीद का ले आते हैं। अगर आप अपने फोन को बार-बार किसी और के चार्जर या फिर लोकल लगाकर से चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी के कंपोनेंट्स खराब होने का डर रहता है।

अलग-अलग वॉट की होती बैटरी

दूसरों के चार्जर से फोन चार्ज करने पर फोन की बैटरी के खराब होने की संभावना रहती है। क्योंकि, हो सकता है आपके फोन की बैटरी 10 वॉट का चार्जर सपोर्ट करती हो और आप इसे ज्यादा वॉट के चार्जर से चार्ज कर रहे हों। ऐसे में बैटरी पर दबाव पड़ता है। इस स्थिति में फोन फट भी सकता है या उसकी बैटरी खराब भी हो सकती है।

बैटरी खराब होने से बचाएं

मोबाइल फोन को हमेशा उसके साथ आए चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। कई बार फोन का चार्जर किसी कारणवश खराब हो जाता है, तो लोग बाजार से सस्ता चार्जर ले आते हैं। अपने फोन की बैटरी की हेल्थ को सही रखने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही खरीदें। पैसों के लालच में सस्ता चार्जर लाना आपके फोन बैटरी को खराब कर सकता है। थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में बाद में आपको अपने फोन पर बड़ा खर्चा करना पड़ेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement