Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. कहीं आपके WhatsApp पर तो नहीं आया शादी का इन्वाइट? भूलकर भी न करें ये गलती, पुलिस ने दी वॉर्निंग

कहीं आपके WhatsApp पर तो नहीं आया शादी का इन्वाइट? भूलकर भी न करें ये गलती, पुलिस ने दी वॉर्निंग

WhatsApp के जरिए साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा रहे हैं। हैकर्स ने इसके लिए एक नया तरीका ढूंढ़ लिया है। भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जिसका फायदा ये अपराधी उठा रहे हैं। अगर, आपके पास भी शादी का कोई इन्विटेशन आता है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 14, 2024 15:19 IST
WhatsApp Wedding Scam- India TV Hindi
Image Source : FILE WhatsApp Wedding Scam

WhatsApp पर एक नए फ्रॉड की घटना इन दिनों सामने आ रही है। लोगों के साथ डिजिटल वेडिंग इन्विटेशन के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इसे लेकर लोगों को चेतावनी जारी की है। इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को लूटने के लिए रोज नए-नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं। वाट्सऐप भारत में ही नहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। इसे देखते हुए साइबर अपराधी वाट्सऐप यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं।

भेज रहे फर्जी डिजिटल शादी कार्ड

रिपोर्ट की मानें तो साइबर अपराधी लोगों को वाट्सऐप मैसेज में डिजिटल शादी कार्ड भेज रहे हैं। जैसे ही यूजर उस कार्ड को ओपन करने के लिए क्लिक कर रहे हैं, उनके डिवाइस का एक्सेस स्कैमर्स के पास पहुंच जाता है और उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। स्कैमर्स लोगों को वाट्सऐप पर शादी के इन्विटेशन वाला मैसेज भेजते हैं और उसके साथ एक फाइल भेजते हैं, जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन है। ऐसे में लोगों को आसानी से इस जाल में फंसाया जा रहा है। हैकर्स द्वारा भेजे गए फर्जी इन्विटेशन में APK फाइल होता है। जैसे ही यूजर्स इस फाइल को ओपन करते हैं उनके फोन में वायरस या मेलवेयर वाला ऐप इंस्टॉल हो जाता है। यह ऐप आपके फोन से निजी डेटा चुराकर स्कैमर्स को भेज देता है। इसके बाद स्कैमर्स अपना खेल शुरू कर देते हैं और आपके बैंक डिटेल्स का इस्तेमाल करके फ्रॉड करते हैं।

पुलिस की वॉर्निंग

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों को अपनी वॉर्निंग में कहा है कि अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से शादी का इन्विटेशन मिल रहा है, तो उस पर क्लिक न करें। जब तक आप कार्ड भेजने वाले को जानते नहीं हो आप डिजिटल वेडिंग इन्विटेशन ओपन न करें। ऐसा करने से आपके फोन में खतरनाक वायरस पहुंच जाएगा और बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को लूटने के लिए कोई नया तरीका अपनाया हो। पहले भी हैकर्स डिजिटल अरेस्ट, कुरियर, ई-कॉमर्स डिलीवरी आदि के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर चुके हैं।

कैसे बचें?

  • साइबर क्राइम के केस में सावधानी ही बचाव है कहा जा सकता है। आप जितने सावधान रहेंगे, उतने ही आप इस तरह के ट्रिक्स से बच सकते हैं।
  • आप किसी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या कॉल को इग्नोर करें।
  • जब तक आप पूरी तरह से वेरिफाई न कर लें, तब तक मैसेज को ओपन न करें।
  • Android यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Unknown Source APK इंस्टॉलेशन वाले ऑप्शन को ऑफ कर दें।
  • ऐसा करने से आप अपने फोन में किसी थर्ड पार्टी APK को डाउनलोड होने से बचा सकते हैं।
  • अगर, आपको किसी कॉल या मैसेज पर जरा भी संदेह हो तो आप उसे नेशनल साइबर क्राइम हेल्फलाइन नंबर 1930 या Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करें।

यह भी पढ़ें - Jio और Airtel के मुकाबले सस्ती होगी Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस? जानें कितना होगा खर्च

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement