Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए आया गजब का फीचर, कोई नहीं सुन पाएगा वॉइस मैसेज

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए आया गजब का फीचर, कोई नहीं सुन पाएगा वॉइस मैसेज

WhatsApp के लिए कंपनी ने गजब का फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर के जरिए आपको रिसीव होने वाले वॉइस मैसेज को प्ले करने पर कोई नहीं सुन पाएगा। यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 22, 2024 12:32 IST
WhatsApp New Voice transcript feature- India TV Hindi
Image Source : FILE WhatsApp New Voice transcript feature

WhatsApp के पूरी दुनियां में करोड़ों डेली एक्टिव यूजर्स हैं। मेटा अपने इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में वाट्सऐप के लिए कमाल का फीचर जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को वॉइस मैसेज ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। वाट्सऐप अपने इस फीचर के लिए लंबे समय से काम कर रहा था। वाट्सऐप का यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। इस फीचर का फायदा उन यूजर्स को होगा, जो वॉइस मैसेज ओपन नहीं करना चाहते हैं।

अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए वाट्सऐप ने इस फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है। वाट्सऐप के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इसे वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर नाम दिया गया है। वाट्सऐप के इस फीचर के जरिए आने वाले वॉइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट यूजर पढ़ सकते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह पूरी तरह से सिक्योर होगा और ऑन-डिवाइस ट्रांसक्रिप्ट जेनरेट करेगा। यूजर का मैसेज ऑन-डिवाइस ट्रांसक्रिप्ट होने की वजह से एंड-टू-एंड ट्रांसक्रिप्टेड रहेगा। 

हालांकि, इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को इसे ऑन करना होगा। ऑन करने के बाद आने वाले वॉइस मैसेज के नीचे ट्रांसक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा। यह ट्रांसक्रिप्ट केवल रिसीव करने वाले यूजर ही देख पाएंगे। भेजने वाले यानी सेंडर को ट्रांसक्रिप्शन नहीं दिखाई देगा। फिलहाल यह फीचर अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषाओं को सपोर्ट करेगा। iOS यूजर्स के लिए इसमें अरेबिक, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जापानी, नॉर्वेइन, थाई, तुर्किश और स्वीडिश भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा।

WhatsApp Voice Transcript

Image Source : WHATSAPP
WhatsApp Voice Transcript

ऐसे इनेबल करें Voice Transcript

  1. सबसे पहले WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करें।
  2. ऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं।
  3. यहां Chats ऑप्शन पर टैप करें और Voice Message Transcripts वाले टोगल पर टैप करें और अपने पसंद की भाषा चुनें।
  4. इसके बाद किसी भी वॉइस मैसेज पर टैप करें और होल्ड करें ट्रांसक्रिप्शन होना शुरू हो जाएगा।

वाट्सऐप का कहना है कि ट्रांसक्रिप्शन शुरू होने में कुछ समय लग सकता है। अगर, यूजर को ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध नहीं होने का Error मैसेज प्राप्त होता है, तो इसका मतलब है कि उस भाषा का ट्रांसक्रिप्शन अभी उपलब्ध नहीं है या फिर वॉइस मैसेज की भाषा को सपोर्ट नहीं करता है। कंपनी जल्द ही अन्य भाषाओं के लिए भी सपोर्ट जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें - Jio और Airtel की 5G से ज्यादा होगी Starlink की इंटरनेट स्पीड? जानें सबकुछ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement