WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। अब यूजर्स को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के जरिए डॉक्यूमेंट्स शेयर करने के लिए एक खास फीचर मिलने वाला है। 2025 की शुरुआत में मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को दुनियाभर के 295 करोड़ यूजर्स के लिए जोड़ा है। यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने डॉक्यूमेंट्स को आसानी से स्कैन करके किसी को भेज सकते हैं। यूजर्स को डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं होगी।
वाट्सऐप यूजर्स अपने फोन के कैमरा का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट को स्कैन करके किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। यूजर्स को बिना ऐप से बाहर गए या किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। वाट्सऐप ने इस फीचर को फिलहाल iOS यानी आईफोन यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। जल्द ही, यह फीचर Android यूजर्स को भी मिलने लगेगा।
इस तरके करें यूज
- इस फीचर को यूज करने से पहले यह ध्यान रहे कि आपके iPhone में इंस्टॉल हुआ WhatsApp लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट रहे।
- इसके बाद ऐप ओपन करें और जिस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के साथ इसे शेयर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करें।
- चैट वाले विंडो में आपको '+' आइकन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- यहां आपको तीन ऑप्शन- 'Choose from files', 'Choose Photo or video' और 'Scan Document' मिलेंगे।
- इनमें से 'Scan document' वाला ऑप्शन चुनें और डॉक्यूमेंट स्कैन करके कॉन्टैक्ट को भेज दें।
वाट्सऐप बना साइबर क्रिमिनल्स की पहली पसंद
WhatsApp से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए होने वाले साइबर क्राइम के आंकड़ों में वाट्सऐप एक बार फिर से सबसे ज्यादा मिसयूज किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रहा है। इस साल डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें वाट्सऐप के जरिए वीडियो कॉलिंग करके अपराधियों ने लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही में साइबर फ्रॉड की कुल 43,797 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से सबसे ज्यादा 22,680 शिकायतें वाट्सऐप के जरिए किए जाने वाले फ्रॉड की रही हैं।
यह भी पढ़ें - OnePlus 13, OnePlus 13R आज होंगे लॉन्च, सामने आई कीमत, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स