Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. फालतू और स्पैम ईमेल से पाना चाहते है छुटकारा, तो बस फॉलो करें ये टिप्स

फालतू और स्पैम ईमेल से पाना चाहते है छुटकारा, तो बस फॉलो करें ये टिप्स

हमारे ईमेल एड्रेस में आने वाले फालतू और स्पैम मेल हमें परेशान करते रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कुछ आसान तरीकों को आजमा करके हटा या ब्लॉक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्पैम ईमेल ब्लॉक टिप्स और ट्रिक्स के बारे में यहां।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 24, 2023 7:30 IST, Updated : Mar 24, 2023 7:30 IST
Tips and tricks to Remove Unwanted Email
Image Source : CANVA अनचाहे ईमेल से ऐसे पाए छुटकारा, जानिए टिप्स

Remove and block spam mail tips and tricks: आमतौर पर हम देखते हैं कि हमें रोज कई सारे ईमेल प्राप्त होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ईमेल हमारे काम के होते हैं और कुछ ईमेल नहीं। दूसरी ओर ज्यादा ईमेल आने से हमारे जीमेल का स्टोरेज भी भर जाता है, साथ ही फिशिंग का खतरा भी इनकी संख्या ज्यादा होने से बढ़ जाता है। ऐसे में हम फालतू और स्पैम ईमेल से छुटकारा पाना चाहते हैं, लेकिन हमें इससे जुड़े आसान तरीकों के बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको स्पैम ईमेल ब्लॉक टिप्स और ट्रिक्स के बारे में  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

ऐसे करें स्पैम ईमेल को ब्लॉक

1. स्पैम ईमेल को ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना जीमेल ओपन करना है। 

2. अब आपको उस स्पैम मेल को ढूढ़ना है, जिसे आप हटाना या ब्लॉक करना चाहते हैं।
3. वहीं उस पर क्लिक करने पर आपको मेल के ऊपर More या i का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
4. अब यहां ब्लॉक के ऑप्शन का चुनाव करके इससे हमेशा के लिए छुटकारा पा लें। 
5. वहीं इस सेटिंग को करने के बाद सेंडर द्वारा भेजे गए सभी मैसेज जीमेल के स्पैम फोल्डर में चले जायेंगे। 

ऐसे करें फालतू ईमेल सेंडर को अनसब्सक्राइब

1. इसके लिए आपको सबसे पहले जीमेल को ओपन करना होगा, जहां अब उस सेंडर का मेल ढूंढना होगा, जिसे आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं। 
2. वहीं सेंडर के नाम के आगे आपको अनसब्सक्राइब या चेंज प्रिफरेंसेज का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
3. इसके बाद इन्हें आप अनसब्सक्राइब कर दें, वहीं इन ईमेल को आप स्पैम के रूप में मार्क और ब्लॉक भी कर सकते हैं।
4. इस आसान तरीके को अप्लाई करने के बाद सेंडर का मेल कुछ दिनों आप अनसब्सक्राइब हो जाता है।

अनरीड स्पैम और फालतू ईमेल को ऐसे करें डिलीट

1. सबसे पहले आपको अपने जीमेल को किसी ब्राउजर में ओपन करना है।
2. अब इनबॉक्स या अन्य कैटेगरी के सर्च बार में लेबल अनरीड ऑप्शन सर्च करें और उसे सेलेक्ट करें। 
3. वहीं इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके सामने सभी अनरीड ईमेल सामने आ जायेंगे। 
4. इसके बाद अब आप Select All Box पर क्लिक करें। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आ जायेंगे। 
5. अब यहां सबसे ऊपर डिलीट आइकॉन को चुनकर इन्हें आप डिलीट कर दें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement