Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Summer Tips: घर में चलाते हैं 2-3 कूलर तो अपना लें ये ट्रिक्स, काफी कम हो जाएगा बिजली का बिल

Summer Tips: घर में चलाते हैं 2-3 कूलर तो अपना लें ये ट्रिक्स, काफी कम हो जाएगा बिजली का बिल

एक अच्छी क्वालिटी वाला कूलर में भी कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी हवा प्रभावित होती है और अगर हम ध्यान न दें तो कम बिजली कंज्यूम करने वाला कूलर में भी धीरे-धीरे ज्यादा बिजली की खपत होने लगती है। आइए जानते हैं कि कैसे कूलर में बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 15, 2023 17:00 IST, Updated : Apr 15, 2023 17:00 IST
Energy efficient cooler tips, How to save electricity while using a cooler, Cooler energy-saving
Image Source : फाइल फोटो कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी कूलर की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा डाउन हो जाती है।

How to save electricity while using a cooler: गर्मी के मौसम में लगभग हर घर में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। कूलर की ठंडी हवा गर्मी से राहत तो देती है लेकिन इसके चलने से बिजली का बिल बढ़ने का भी टेंशन बना रहता है। अगर आपके घर में कई कूलर चलते हैं तो इससे बिल भी ज्यादा आता है। वैसे तो अब मार्केट में कई ऐसे कूलर मौजूद हैं जो बिजली की खपत कम करते हैं लेकिन अगर एक साथ कई कूलर चलाए जाएं तो इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है और बिल भी तेजी से बढ़ता है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें आप अपना कर बिजली बिल को कम कर सकते हैं और बिना टेंशन के कूलर की ठंडी हवा ले सकते हैं। 

हमारी गलतियों की वजह से भी कूलर की हवा प्रभावित होती है और अगर हम ध्यान न दें तो कम बिजली कंज्यूम करने वाला कूलर में भी धीरे-धीरे ज्यादा बिजली की खपत होने लगती है। आइए जानते हैं कि कैसे कूलर में बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।

गर्मी के सीजन में इस तरह से इस्तेमाल करें कूलर

कूलर बिजली की खपत कम करे इसके लिए सबसे जरूर है कि कूलर को साफ रखें। कूलर में गंदगी जमा होने से एयर फ्लो कम हो जाता है और इससे कूलर की वर्किंग कैपेसिटी की कम हो जाती है। एयरफ्लो कम होने से कूलर में दबाव पड़ता है और बिजली की जरूरत ज्यादा होती है इससे बिल बढ़ता है। 

कई लोग कूलर को खाली कमरे में भी चला कर रखते हैं जिससे रूम ठंडा हो जाए। वैसे तो कूलर की हवा से रूम कम ही ठंडा होता है लेकिन इससे बिल ज्यादा आता है। इसलिए जब रूम में कोई न हो तो कूलर को बंद कर दें और रात के समय कूलर को कम स्पीड में चलाएं।

पानी का भी पड़ता है असर

आपके घर के पानी किस तरह का है इसका भी कूलर पर बहुत अधिक असर पड़ता है। कठोर पानी मोटर की क्षमता को कम कर देता है और साथ ही इससे कूलर की खस में भी गंदगी जमने लगती है। कूलर में हमेशा ठंडा और आसुत जल का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

कूलर के चलने से बिजली का बिल कम आए इसके जरूरी है कि आप कूलर को खुली जगह पर रखें। बंद कमरे में रखने से कूलर को हवा को ठंडा करने में अधिक ताकत लगानी पड़ती है और इससे बिजली की खपत भी कई गुना बढ़ जाती है। बंद कमरे में रखे कूलर की तुलना में खूले जगह पर रखे हुए कूलर अधिक ठंडी हवा भी देते हैं। 

कूलर के साथ अगर आप धीमे स्पीड में पंखा चलाते हैं तो इससे कमरा बहुत जल्द ठंड हो जाएगा और आपको अधिक देर तक कूलर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिजली की खपत भी कम होगी। 

यह भी पढ़ें-  2 नहीं 4 तरह के होते हैं एयर कंडीशनर, जानें आपके घर और बेडरूम के लिए कौन सा है परफेक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement