Best 3 AC for small room: अक्सर लोग एसी खरीदते समय बिजली की बचत और इसकी कीमत के ऊपर काफी ध्यान देते हैं। आप इन पैसों की बचत छोटे कमरे के लिए बेस्ट 3 AC में से किसी एक को खरीद कर भी कर सकते हैं। दरअसल कमरे की साइज के अनुसार मार्केट में टॉप सेलिंग AC उपलब्ध है। बजट में एसी होने के कारण लोग इसे कम कीमत में खरीद कर गर्मी से राहत ले सकते हैं। अगर आप भी कमरे के अनुसार एसी खरीदना चाहते हैं तो इन टॉप 3 एसी में से कोई एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां जानें सभी की कीमत और फीचर्स।
1. टीसीएल इलीट टर्बो 1 टन छोटे कमरे के एसी
छोटे कमरे के लिए ऑनलाइन अमेजन पर बेस्ट सेलिंग एसी उपलब्ध है। टीसीएल इलीट टर्बो 1 टन एसी की कीमत 25,990 रुपये है। छोटे कमरे के लिए स्प्लिट एसी होने के कारण आप इसे बेहद आसानी से कम जगह में लगा सकते हैं। इस 3 स्टार अल्ट्रा इनवर्टर एसी में हाई फ्रिकवेंसी स्टार्ट फीचर्स मिलते हैं। चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए आप इसे ऑन करने के मात्र 30 सेकंड के भीतर ही छोटे कमरे को 18 डिग्री तक कर सकते हैं। इसमें इनवर्टर टेक्नोलॉजी होने के कारण छोटे कमरे के लिए बेस्ट एसी से 40% तक की बिजली की बचत होती है।
2. छोटे कमरे के लिए एसी हाईसेंस 1.0 टन
छोटे कमरे के लिए बेस्ट एसी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हाईसेंस 1.0 टन स्प्लिट एसी शामिल है। हाईसेंस 1.0 टन एसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकते हैं। अमेजन पर छोटे कमरे के लिए हाईसेंस 1.0 इन्वर्टर एसी की कीमत 26,990 रुपये है। ऑटो टेंपरेचर एडजेस्टेबल होने के कारण आपको बार-बार रिमोट उठाकर टेंपरेचर को कम और ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टॉप सेलिंग एसी को बनाने के लिए 100% ग्रूव्ड कॉपर का इस्तेमाल किया गया है।
3. छोटे कमरे के लिए एसी पैनासॉनिक 1 टन
छोटे कमरे के लिए पैनासोनिक 1 टन स्मार्ट एसी उपलब्ध है। वाईफाई इनेबल्ड एसी होने के कारण इसे स्मार्टफोन से भी कंट्रोल करना आसान है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से मिराई ऐप डाउनलोड करें। सिर्फ इतना ही नहीं गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा के जरिए भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है। इस पैनासोनिक 1 टन 3 स्टार एसी की कीमत 32,990 रुपये है। छोटे कमरे के लिए इस टॉप सेलिंग एसी को खरीद कर आप 30% तक बिजली की बचत कर पाएंगे।