Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Saif Ali Khan Attacked: ये 5 स्मार्ट गैजेट्स आपके घर को चोरों से रखेंगे सुरक्षित

Saif Ali Khan Attacked: ये 5 स्मार्ट गैजेट्स आपके घर को चोरों से रखेंगे सुरक्षित

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में चोर घुस आए और उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। इतने बड़े सेलिब्रिटी ही नहीं आपके घर में भी चोर घुस सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर में ये 5 स्मार्ट सिक्योरिटी गैजेट्स लगा सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 16, 2025 13:25 IST, Updated : Jan 16, 2025 13:25 IST
Smart Gadgets for Home
Image Source : FILE घर को सुरक्षित रखते हैं ये गैजेट्स

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चोरों ने अटैक कर दिया, जिसकी वजह से वो घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रात एक्टर के बांद्रा स्थित निवास पर यह हमला किया गया है। अब यह सवाल उठता है कि इतने बड़े सेलिब्रिटी के घर में चोर कैसे घुस गए? यह जांच का विषय है और पुलिस इसमें जुटी हुई है। सैफ अली खान की तरह कहीं आपके साथ भी यह घटना न हो, इसके लिए आपके घर में ये 5 स्मार्ट गैजेट्स होना बेहद जरूरी है। ये गैजेट्स न सिर्फ आपके घर को चोरों से सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपको रियल टाइम में अलर्ट भी करते हैं।

इन दिनों सिक्योरिटी के लिए लोग अपने घरों में CCTV कैमरा लगाते हैं लेकिन इतना काफी नहीं है। चोर आजकल स्मार्ट हो गए हैं। ऐसे मे CCTV कैमरा के अलावा स्मार्ट लॉक, स्मार्ट विंडो समेत जैसे गैजेट्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाकर आप अपने घरों को सुरक्षित कर सकते हैं।

स्मार्ट डोरबेल कैमरा

स्मार्ट डोरबेल कैमरा दरवाजे पर आने वाले विजिटर से कम्युनिकेट करने में मदद करता है। इसकी मदद से आप दरवाजे पर आने वाले किसी अंजान शख्स की पहचान कर सकते हैं। इस डोरबेल कैमरा की खास बात यह है कि ये मोशन डिटेक्शन और नाइट विजन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं और आपके दरवाजों की 24 X 7 सुरक्षा कर सकते हैं।

स्मार्ट लॉक

स्मार्ट लॉक आपके दरवाजों पर एक और लेयर की सिक्योरिटी बढ़ा देते हैं। इन लॉक को खोलना आसान नहीं होता है। इसके लिए पिन या बायोमैट्रिक पासवर्ड की जरूरत होती है, जिसकी वजह से आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

CCTV कैमरा

इनडोर और आउटडोर पर 24 x7 नजर रखने के लिए CCTV कैमरे की जरूरत होती है। इन दिनों आने वाले स्मार्ट CCTV कैमरे नाइट विजन और मोशन सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। आप इन कैमरों की फुटेज को अपने स्मार्टफोन में रियल टाइम में भी देख सकते हैं।

मोशन सेंसर लाइट

मोशन सेंसर लाइट के जरिए घर में आने वाले किसी भी शख्स के आते ही अपने आप ऑन हो जाता है। ऐसे में अगर कोई भी आपके घर के पास से गुजरेगा, ये लाइट ऑन हो जाएंगे और आप समझ जाएंगे कि कोई आपके घर के आस-पास है।

स्मार्ट विंडो या डोर सेंसर

दरवाजों के अलावा चोर खिड़कियों से भी घर में घुसने की कोशिश करते हैं। इसके लिए आप अपने घर में स्मार्ट विंडो सेंसर लगा सकते हैं। ऐसा करने से जैसे ही कोई आपके खिड़की या दरवाजे को खोलने की कोशिश करेगा, यह सेंसर अलर्ट कर देगा।

यह भी पढ़ें - Realme 14 Pro, Realme 14 Pro+ दमदार कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement