Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. 5 स्टार या 3 स्टार दोनों में से कौन अधिक फूंकता है बिजली बिल, AC खरीदने से पहले जान लें ये बातें

5 स्टार या 3 स्टार दोनों में से कौन अधिक फूंकता है बिजली बिल, AC खरीदने से पहले जान लें ये बातें

5 Star vs 3 Star : अगर आप AC या फिर कोई अन्य अप्लायंस खरीदने जा रहे हैं, तो इसके स्टार रेटिंग को जरूर चेक करें। साथ ही इन रेटिंग से जुड़ी जानकारी जान लें, ताकि आप अपने घर में अधिक से अधिक बिजली की बचत कर सकें। आइए जानते हैं इस बारे में

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 13, 2023 14:36 IST
3 star and 5 star ac bill difference- India TV Hindi
Image Source : CANVA बिजली की किसमें होती है अधिक खपत, 5 स्टार या 3 स्टार

Power consumption of difference between 3 star and 5 star : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ घरों में बिजली खपत भी बढ़ने लगती हैं। क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग गर्मियों से राहत पाने के लिए घर में AC चालते हैं। AC से आपको ठंडी-ठंडी हवा मिलती है, जो कमरे को ठंडा रखने में मददगार होती है। इसलिए अधिकतर लोग अपने घर में AC चलाना पसंद करते हैं, लेकिन AC एक ऐसा अप्लायंस है, जिसे चलाने से बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है। इसलिए जब भी आप AC खरीदने जाएं, तो बिजली की खपत के बारे में जरूर जान लें। वहीं, रेटिंग के हिसाब से ही AC या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदें। आपने कई बार सुना होगा कि 3 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस की तुलना में 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंस में अधिक बिजली की खपत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आप कितने हद तक बिजली की बचत कर सकते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको इस विषय में सही जानकारी देंगे। आइए जानते हैं इस बारे में-

क्या होती है रेटिंग

किसी भी अप्लायंस पर अगर स्टार रेटिंग दी गई है, तो यह संकेत बताता है कि वह अप्लायंस कितना एनर्जी एफिशिएंट है। यह स्टार रेटिंग ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा मानकीकृत। इसमें एक स्टार से लेकर पांच स्टार तक रेटिंग दी जाती है।

वहीं, AC की बात कि जाए, तो इसमें दो स्थितियों पर रेटिंग की जाती है। पहली स्थिति यह होती है कि AC में कमरे को ठंडा रखने की क्षमता कितनी है और दूसरी ठंडक प्रदान करने में कितनी बिजली खपत होगी। 

3 और 5 स्टार है सबसे पॉपुलर

आज के समय में अधिकतर अप्लायंस आपको 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग के नजर आएंगे, क्योंकि इसमें बिजली की खपत काफी कम होती है। अगर सीधे शब्दों में समझें, तो 5 स्टार अप्लायंस सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट होता है। वहीं, 1 स्टार वाले अप्लायंस सबसे कम एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। अप्लायंश जितना अधिक एनर्जी एफिशिएंट होगा, उससे बिजली की उतनी अधिक बचत होगी। 

कितने हद तक बचा सकते हैं बिजली बिल

हम AC की तुलना करें, तो आमतौर पर लोग अपने घरों में 5 स्टार AC या फिर 3 स्टार AC लगवाते हैं। इन दोनों में की तुलना की जाए, तो आप 5 स्टार AC चलाकर करीब 28% से अधिक बिजली बचा सकते हैं। वॉट में बात करें, तो 0.75 टन 3 स्टार AC चलाने पर 524 वाट तक का बिजली खपत होता है। वहीं, आप 5 स्टार वाला AC चलाते हैं, तो लगभग 450 वाट की बिजली खपत होगी। इसी तरह 1 टन 3 स्टार वाले AC को चलाने से 747 वाट की बिजली खपत होती है, जबकि 1 टन 5 स्टार वाले AC को चलाने पर 554 वाट की बिजली खपत बोती है। पैसों का अगर आप लगभग में हिसाब लगाएं, तो आप 1.5 टन वाले 3 स्टार AC की तुलना में 1.5 टन वाले 5 स्टार AC  को चलाते हैं, तो सालाना लगभग 3,000 रुपये बचत की कर सकते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement