Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. POCO C75 5G की सेल शुरू, सबसे सस्ते 5G फोन पर तगड़ा ऑफर, 282 रुपये EMI में लाएं घर

POCO C75 5G की सेल शुरू, सबसे सस्ते 5G फोन पर तगड़ा ऑफर, 282 रुपये EMI में लाएं घर

POCO C75 5G की सेल आज यानी 19 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। पोको के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की खरीद पर कई तरह के डिस्काउंट भी ऑफर किए जा रहे हैं। इस फोन को 282 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 19, 2024 17:04 IST, Updated : Dec 19, 2024 17:04 IST
POCO C75 5G
Image Source : POCO INDIA पोको सी75 5जी

POCO C75 5G की पहली सेल आज आयोजित की जा रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। पोको का यह फोन पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह भारत में लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता 5G फोन है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने POCO M7 Pro 5G को भी भारत में लॉन्च किया था। POCO C75 5G को कंपनी ने 8,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया है। आइए, जानते हैं पहली सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

POCO C75 5G की पहली सेल

POCO C75 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 64GB में आता है। फोन की कीमत 7,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह कीमत लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- एक्वा ब्लिस, ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट में खरीदा जा सकता है। Flipkart Axis Bank कार्ड से इसे खरीदने पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस सस्ते 5G फोन को आप 282 रुपये EMI में घर ला सकते हैं।

POCO C75 5G

Image Source : POCO INDIA
पोको सी75 5जी

POCO C75 5G के फीचर्स

पोको का यह फोन 6.88 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 1640 x 720 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

POCO C75 5G में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें SA यानी स्टैंड अलोन 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इस फोन में केवल Jio True 5G काम करेगा। Airtel यूजर्स को इसमें 5G का एक्सेस नहीं मिलेगा। फोन डुअल बैंड 2.4/5G Wi-Fi को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

पोको को इस फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 18W USB Type C चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में 50MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Smartphone कंपनियों को नहीं मिला फेस्टिव सीजन का फायदा, यूजर्स को नहीं पसंद आ रहे सस्ते फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail