Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Vlog और Reel बनाना है आपका शौक, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट

Vlog और Reel बनाना है आपका शौक, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट

YouTube और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डिजिटल क्रिएटर्स Vlogg और Reel बनाकर अपलोड करते हैं। टैलेंट दिखाने के लिए लोगों के पास यह एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है। Vlogg और Reel बनाने के लिए कई बेहतरीन फीचर्स से लैस कैमरा स्फोन उपलब्ध है। इसमें वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं। यहां देखें Vlogg और Reel के लिए बेस्ट कैमरा फोन क

Edited By: India TV Tech Desk
Published : Apr 12, 2023 8:47 IST, Updated : Apr 12, 2023 8:47 IST
Best camera phone for making Vlogg and Reel
Image Source : CANVA ब्लॉग और रील बनाने के लिए बेस्ट कैमरा फोन

Best smartphones for making Vlog and Reel: आज के समय में बहुत सारे लोग अपने टैलेंट को दिखाने के लिए Vlogg और Reel बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। इससे ना केवल उन्हें तारीफें मिलती है बल्कि लाइक, शेयर और कमेंट के अलावा वे हजारों रुपये कमा भी रहे हैं। यही वजह है कि बहुत ही तेजी से डिजिटल वीडियो क्रिएटर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। क्या आपके पास भी कोई टैलेंट है और इसे Vlogg और Reel के रूप में लोगों के बीच शेयर करना चाहते हैं। ऐसे में आपके पास एक बेस्ट कैमरा फोन होना जरूरी है। Vlogg और Reel बनाने के लिए बेस्ट है यह 3 कैमरा फोन, जाने सभी की कीमत और फीचर्स।

Vlog और Reel के लिए खरीदें Vivo V27 Pro 

अगर आप एक नए क्रिएटर हैं और कम लागत में बेहतरीन Vlogg और Reel बनाना चाहते हैं तो Vivo V27 Pro एक बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत बैक में मौजूद रिंग फ्लैश लाइट है। यानी आपको Vlogg और Reel बनाते समय अलग से रिंग लाइट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP (OIS) + 8MP + 2MP से लैस है और फ्रंट में 50MP कैमरा है। यानी आप इस स्मार्टफोन को खरीदकर फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरे से वीडियोग्राफी कर सकते हैं। ऑनलाइन Vivo V27 Pro की कीमत 37,999 रुपये है।

Vlog और Reel के लिए बेस्ट स्मार्टफोन Samsung galaxy S23 Ultra 5G

Vlog और Reel के लिए बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में Samsung galaxy S23 Ultra 5G शामिल है। इस स्मार्टफोन से बेहतरीन फोटोग्राफी करने के अलावा वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत S Pen है। आप इस स्मार्टफोन को कहीं दूर रख कर भी S Pen की मदद से Vlogg और Reel बना सकते हैं। वीडियो क्लियरिटी के अलावा ब्राइटनेस कंट्रोल फीचर्स एयरलेस है। इसमें 4 रियर कैमरा 200MP, 10MP, 12MP, 10MP और फ्रंट में 12MP कैमरा है। फ्लिपकार्ट पर Samsung galaxy S23 Ultra 5G की कीमत 1,34999 रुपये है।

Vlog और Reel के लिए बेस्ट स्मार्टफोन Apple iPhone 14 pro max

Vlog और Reel के लिए Apple iPhone 14 pro max बेस्ट स्मार्टफोन है। जिन लोगों को एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं पसंद है वह आईओएस डिवाइस भी खरीद सकते हैं। यह बेस्ट कैमरा फोन होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। बैक में 48MP, 12MP, 12MP और फ्रंट में 12MP कैमरा है। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 14 pro max की कीमत 1,27999 रुपये से शुरू है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement