Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. आपका iPhone बोल कर बताएगा कि स्क्रीन पर क्या लिखा है, इस तरह से ऑन करें ये फीचर

आपका iPhone बोल कर बताएगा कि स्क्रीन पर क्या लिखा है, इस तरह से ऑन करें ये फीचर

आईफोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो किसी दूसरे स्मार्टफोन में नहीं देखने को मिलते। आईफोन में स्क्रीन स्पीकिंग का फीचर मिलता है जो यूजर्स को यह बताता है कि उसकी स्क्रीन पर क्या लिखा। इस फीचर का आप अपने अनुसार कस्टमॉइज भी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह कैसे इनेबल होता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 27, 2023 7:38 IST, Updated : Mar 27, 2023 9:09 IST
iPhone,Tech news, How to turn on Speak Screen in iPhone, IOS 16, speak screen iphone, speak screen
Image Source : फाइल फोटो स्क्रीन स्पीकिंग फीचर में आप वॉयस को भी बदल सकते हैं।

Speak Screen Feature in iPhone: एपल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट और बेहतरीन क्वालिटी के साथ साथ गजब के फीचर्स के लिए जानी जाती है। एपल आईफोन में कई ऐसे फीचर्स देती है जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं देखने को मिलते हैं। एक ऐसा ही फीचर है स्क्रीन स्पीक। स्क्रीन स्पीक फीचर को एपल ने आईफोन में iOS 16 अपडेट के साथ इंट्रोड्यूस किया था। यह फीचर स्क्रीन में जो भी लिखा होता है उसे बोलकर बताता है। यूजर्स को इसमें ऑप्शन मिलता है कि वह चाहें तो पूरी स्क्रीन पढ़वा सकते हैं या फिर कुछ सेलेक्टेड टेक्स्ट को रीड करा सकते हैं। 

इतना ही नहीं इस स्क्रीन स्पीक फीचर में आप वॉयस को चेंज भी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप अपने आईफोन में किस तरह से इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग पर जाना होगा।
  2. अब आपको एक्सेसिबिलटी के ऑप्शन पर आना होगा और यहां से आपको स्पोकन कंटेंट पर क्लिक करना होगा।
  3. अब यहां मिलने वाले ऑप्शन में से आपको किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा।
  4. यदि आप चाहते हैं कि जो टेक्स्ट आपने सेलेक्ट किया है वही केवल सुनाई दे तो आपको इसके लिए स्पीक सिलेक्शन को चुनना होगा।
  5. अगर आप चाहते हैं कि पूरी स्क्रीन सुनाई दे तो आपको स्पीक स्क्रीन का ऑप्शन चुनना होगा। इसे सेलेक्ट करने के बाद आपको स्क्रीन पर टॉप से दो उंगलियों से नीचे की तरफ स्क्रॉल करना होगा। ऐसा करने से आपका फोन स्क्रीन को पढ़ने लगेगा। आपको यहां स्पीक कंट्रोलर और स्पीक हाईलाइटर का भी ऑप्शन मिलता है। 

इस फीचर में आप आवाज में बदलाव कर सकते हैं या फिर आवाज की स्पीकिंग रेट को भी कम कर सकते हैं। 

एक बार पूरी सेटिंग होने के बाद आप सीरी की मदद से स्क्रीन को सुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऊपर बताए गए जेस्चर्स से भी स्क्रीन को सुन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Upcoming Phones : अप्रैल में लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, कैमरा से लेकर गेमिंग हर सेगमेंट होगा धमाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement