iphone Screenshot shortcut: स्मार्टफोन यूज करते समय कई बार हमें स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत होती है। जब भी हमें कोई ऐसा कंटेंट नजर आता है जो हमें लगता है कि इसकी फ्यूचर में जरूरत पड़ सकती है तो हम तुरंत स्क्रीनशॉट ले लेते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तो आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं लेकिन आईफोन यूजर्स को स्क्रीनशॉट लेने के लिए काफी परेशानी होती है। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए यह खबर काफी काम की होने वाली है क्योंकि हम एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसको जानने के बाद आप यही बोलेंगे कि ये तो एंड्रॉयड से भी आसान है।
दरअसल आईफोन में एंड्रॉयड की तरह टॉगल बार या फिर ट्रिपल फिंगर जैसा कोई भी फीचर स्क्रीनशॉट के लिए नहीं दिया जाता। आईफोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए नॉर्मली यूजर्स को वॉल्यूम डाउन बटन और पॉवर बटन को एक साथ प्रेस करना पड़ता है। कई जगहों पर यह काफी इरीटेटिंग लगने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एप्पल स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक फीचर देता जो एंड्रॉयड से भी ज्यादा आसान है। आप सिर्फ एक फिंगर से डबल टैप करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।