Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Smartphone हो जाए चोरी तो न लें टेंशन, दूर से ही फोन के सभी ऐप्स कर सकते हैं लॉग आउट

Smartphone हो जाए चोरी तो न लें टेंशन, दूर से ही फोन के सभी ऐप्स कर सकते हैं लॉग आउट

अगर आपका फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपका फोन आपके पास नहीं है तो भी आप पर्सनल डेटा को सेफ रख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप फोन में इंस्टाल ऐप्स को कैसे रिमोटली साइन आउट कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 28, 2024 14:07 IST
how to delete apps from smartphone remotely, phone theft, remote delete apps, Find a lost Device- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ऐप्स को साइन आउट करके आप अपने डाटा को सेफ रख सकते हैं।

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम अब स्मार्टफोन पर ही निर्भर हो चुके हैं। इतना ही नहीं अब तो स्मार्टफोन पर ही हमारी कई सारी पर्सनल चीजें भी मौजूद रहती है। हमारे डेटा और प्राइवेसी को किसी तरह का नुकसान न हो इसके लिए स्मार्टफोन को सेफ रखना जरूरी है। लेकिन अगर आपका फोन कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो कोई भी आपके पर्सनल डेटा का मिसयूज कर सकता है। 

अगर कोई आपका फोन पा जाता है तो वह डेटा चोरी करने के साथ ही आपके बैंक अकाउंट पर भी सेंधमारी कर सकता है। इससे आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसमें आप फोन खो जाने या फिर चोरी हो जाने के बाद भी अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं। 

आपको बता दें कि अगर आपको फोन चोरी हो जाता है तो आप घर बैठे दूर से ही अपने फोन के ऐप को लॉगआउट कर सकते हैं। इससे आप अपनी प्राइवेसी को मेंटेन रख सकते हैं और साथ ही आप फाइनेंशियल फ्रॉड से भी बच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप चोरी हुए फोन में मौजूद ऐप्स को रिमोटली लॉगआउट कर सकते हैं। 

इस तरह ऐप्स को करें लॉग आउट

सबसे पहले किसी लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन में अपना Gmail ओपन करें।

अब आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा।

how to delete apps from smartphone remotely, phone theft, remote delete apps, Find a lost Device

Image Source : फाइल फोटो
ऐप्स को रिमोटली लॉग आउट करना बेहद आसान है।

प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने पर आपको Manage your Google Account का ऑप्शन मिलेगा।

how to delete apps from smartphone remotely, phone theft, remote delete apps, Find a lost Device

Image Source : फाइल फोटो
जीमेल की मदद से आप डेटा को सेफ रख सकते हैं।

आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Security ऑप्शन को चुनना होगा। 

how to delete apps from smartphone remotely, phone theft, remote delete apps, Find a lost Device

Image Source : फाइल फोटो
इस ट्रिक की मदद से आप फ्रॉड से बच सकते हैं।

अब आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ आना होगा। आपको Your Devices का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें। 

how to delete apps from smartphone remotely, phone theft, remote delete apps, Find a lost Device

Image Source : फाइल फोटो
जीमेल से एक्टिव डिवाइस की लिस्ट आपको मिल जाएगी।

अब आपको मैनेज ऑल डिवाइस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप देख पाएंगे कि आपको जीमेल किस किस डिवाइस पर लॉगिन है। 

इसके आपको उन डिवाइसेस से जीमेल अकाउंट लॉग आउट करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 

how to delete apps from smartphone remotely, phone theft, remote delete apps, Find a lost Device

Image Source : फाइल फोटो
साइन आउट पर क्लिक करते ही आपके ऐप्स लॉग आउट हो जाएंगे।

बता दें कि जैसे ही आप किसी डिवाइस से जीमेल लॉगआउट करेंगे उस जीमेल से जुड़े सभी ऐप्स लॉगआउट हो जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Airtel ने बढ़ाया महंगाई का बोझ, कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स के दाम में की बड़ी बढ़ोतरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement