Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. WhatsApp पर बिना कॉन्टेक्ट नंबर सेव किए भेज सकते हैं मैसेज, जानिए क्या है आसान तरीका

WhatsApp पर बिना कॉन्टेक्ट नंबर सेव किए भेज सकते हैं मैसेज, जानिए क्या है आसान तरीका

आज के समय में अधिकतर लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से आप कभी भी किसी भी व्यक्ति को मैसेज और कॉल कर सकते हैं। कई बार हम ऐसे व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं, जिसका नंबर सेव नहीं होता है। इस स्थिति में आप कुछ ट्रिक्स की मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ सिंपल वॉट्सऐप टिप्स-

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: March 22, 2023 20:45 IST
how to send massage whatsapp without saving number?- India TV Hindi
Image Source : CANVA वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए कैसे भेजने का आसान तरीका

WhatsApp Tips: आधुनिक समय में WhatsApp का काफी ज्यादा चलन है। हर व्यक्ति अपने छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए व्हाट्सऐप का प्रयोग करता है। व्हाट्सऐप के माध्यम से आप कहीं भी बिना किसी झिझक के फोन, वीडियो कॉल, मैसेज और स्टोरी शेयर कर सकते हैं। इसमें समय-समय पर फीचर अपडेट होते रहते हैं। इसलिए कई लोगों का यह पसंदीदा एप्लीकेशन होता है। व्हाट्सऐप के जरिए आप अपने कॉन्टेक्ट में सेव हुए नंबर पर मैसेज, कॉल और वीडिय कॉल कर सकते हैं। हालांकि, कुछ ट्रिक्स के माध्यम से आप उन कॉन्टेक्ट्स को भी मैसेज भेज सकते हैं, जिनका नंबर आपने सेव न किया हो। जी हां, आइए जानते हैं बिना नंबर सेव किए व्हाट्सऐप पर कैसे करें मैसेज?

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए इस तरह भेजे मैसेज

सेल्फ चैट विंडो की लें मदद

1. बिना नंबर सेव किए आप सेल्फ चैट विंडो की मदद से मैसेज कर सकते हैं। 

2. इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें।
3. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर के सर्च आइकन पर टैप करें। 
4. अब कॉन्टैक्ट में या सर्च बॉक्स में ‘Message to yourself’ चैट ऑप्शन सर्च करें या फिर आप You टाइप करें। 
5. जब आपका सेल्फ चैट विंडो खुल जाए, तो इसमें सेव न किया हुआ नंबर लिखकर भेजें। 
6. इसके बाद सेल्फ चैट विंडों में भेजा हुआ नंगर ब्लू रंग का दिखेगा। 
7. अब इस ब्लू नंबर पर क्लिक क्लिक करें और  “Chat with” का विकल्प चुनें। 
8. इससे उस नंबर का चैट विंडो खुल जाएगा। अब आप इसपर अपना मैसेज भेज सकते हैं। 
9. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं, उस नंबर से व्हाट्सऐप होना जरूरी है। 

ग्रुप चैट की मदद

1. ग्रुप चैट में के किसी व्यक्ति को अगर आप पर्सनल मैसेज भेजना चाहते हैं, तो सबसे पहले ग्रुप चैट में जाएं। 
2. इसके बाद ग्रुप के मेंबर की लिस्ट देखें। 
3. लिस्ट में आपको जिस व्यक्ति से बात करना है, उसके नंबर पर क्लिक करें। 
4. क्लिक करने से मैसेज विंडो खुल जाएगा। अब आप इसपर मैसेज भेज सकते हैं। 
5. यह विकल्प हर तरह के व्हाट्ऐप ग्रुप पर काम करता है। 

दूसरा आसान सा तरीका

1. सेल्फ चैट विंडों के अलावा आप Google Search Widget का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Google Search Widget पर जाएं। फिर पूरा नंबर (+91 के साथ) टाइप करें। 
2. फिर नंबर को चुनें, यहां पर आपको Cut, Copy, Paste, Call जैसे विकल्प नजर आएंगे। 
3. इसके बाद आपको यहां पर 3 डॉट नजर आएंगे, इन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको WhatsApp मैसेज का विकल्प नजर आएगा। 
4. अब इस विकल्प पर क्लिक करें। 
5. व्हाट्सऐप विकल्प पर क्लिक करने से चैट विंडो खुल जाएगा, अब आप इसपर अपना मैसेज भेज सकते हैं। 
6. इस बात का ध्यान रखें कि यह विकल्प Pixels और Android One डिवाइसेस में ही काम करता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement