Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. WhatsApp में है कमाल का फीचर, बिना नंबर सेव किए ऐसे किसी से भी कर सकते हैं चैटिंग

WhatsApp में है कमाल का फीचर, बिना नंबर सेव किए ऐसे किसी से भी कर सकते हैं चैटिंग

वॉट्सऐप दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं देती है। आज हम आपको वॉट्सऐप की एक ऐसी कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना नंबर सेव किए हैं किसी से चैटिंग कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 16, 2024 16:35 IST, Updated : May 16, 2024 16:38 IST
send whatsapp message without saving number, steps to send whatsapp message without saving number
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप में बिना नंबर सेव किए भी भेज सकते हैं मैसेज।

WhatsApp आज के समय में सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चुका है। दुनियाभर में 2.4 बिलियन से ज्यादा लोग इसका इसका इस्तेमाल एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं। यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और इसकी सर्विसेस की वजह से इसके यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हम दिन में कई बार वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी समय समय पर नए नए फीचर्स लाती रहती है। क्या आप जानते हैं कि आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए भी चैटिंग कर सकते हैं। 

वैसे तो हम जिन लोगों को जानते हैं और हमें जिनसे बात करनी होती है उनका वॉट्सऐप नंबर हम सेव रखते हैं। लेकिन कई बार अर्जेंट में किसी अननोन को भी फोटो या फिर डॉक्यूमेंट्स शेयर करना पड़ जाता है। वैसे तो आप उसका नंबर सेव करके भी चैटिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आप नंबर सेव नहीं करना चाहते तो इसके बिना भी डॉक्यमेंट्स शेयर कर सकते हैं। 

बिना नंबर सेव किए ट्रांसफर करें फाइल

आपको साधारण भाषा में समझाएं तो अगर आप पासपोर्ट साइज का फोटो बनवाने के लिए स्टूडियो जाते हैं और स्टूडियो वाला आपको वॉट्सऐप नंबर पर फोटो भेजने को कहता है तो आपको उसका नंबर सेव करना होगा। इसके बाद उसे मैसेज करना होगा। लेकिन, आप यह भी जानते हैं कि स्टूडियो वाले का नंबर आगे भविष्य में कभी काम नहीं आएगा। तो ऐसी कंडीशन पर आप बिना नंबर सेव किए भी फोटो शेयर कर सकते हैं। 

यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप ने हाल ही में एक कमाल का फीचर दिया है। पहले आपको फोटो या फिर चैटिंग के लिए नंबर सेव करने की जरूरत पड़ती थी लेकिन, अब इसकी जरूरत नहीं है। आइए आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताते हैं। 

सर्च बार में है सिंपल तरीका

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप ने सर्च बार में कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च करके मैसेज भेजने की सुविधा शुरू की थी। हालांकि आपको इस प्रॉसेस में यह ध्यान रखना होगा कि आपको सीधे सर्च बार में नहीं जाना है। पहले आपको न्यू चैट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको कॉन्टैक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

फॉलो करें ये सिंपल तरीका

  1. आपको पास एंड्रॉयड या फिर आईफोन जो भी स्मार्टफोन है उस पर पहले वॉट्सऐप को ओपन करें। 
  2. आईफोन पर आपको वॉट्सऐप के ऊपर साइड में और एंड्रॉयड के नीचे साइड पर प्लस का आइकन मिलेगा। इस पर टैप करें। 
  3. अब आपको सर्च बार में कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज करना होगा जिसे आप मैसेज या फिर डॉक्यूमेंट्स शेयर करना चाहते हैं। 
  4. आप सर्च बार में उस नंबर को कॉपी और पेस्ट भी कर सकते हैं। 
  5. सर्च करने पर आपको वह नंबर रिजस्ट पर दिखाई देगा। नंबर पर टैप करके आप उस व्यक्ति के साथ चैट शुरू कर सकते हैं। 
  6. इस प्रॉसेस की मदद से आप बिना नंबर सेव किए भी अननोन नंबर से बात कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- BSNL Sim यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 108 रुपये में 60 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement