Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. घर में लगा WiFi राउटर नहीं कर रहा काम? आसान तरीकों से करें रिफ्रेश, बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड

घर में लगा WiFi राउटर नहीं कर रहा काम? आसान तरीकों से करें रिफ्रेश, बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड

WiFi राउटर में आई दिक्कत की वजह से हमारे घरों में लगे इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित होती है। ऐसा आम तौर पर राउटर को रिफ्रेश नहीं करने की वजह से होता है। अगर, आप समय-समय पर राउटर को रिफ्रेश करते रहेंगे, तो इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित नहीं होगी और आपको अच्छी स्पीड से इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 08, 2025 11:56 IST, Updated : Jan 08, 2025 11:56 IST
WiFi Router
Image Source : FILE वाई-फाई राउटर

Wi-Fi में आई दिक्कत की वजह से घरों में इंटरनेट की स्पीड स्लो होने की समस्या आम हो गई है। कई ब्रॉडबैंड यूजर्स इस दिक्कत की वजह से जूझते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो बस एक छोटी सेटिंग करके इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर घरों में ऑप्टिकल फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराई जा रही है। इसमें इंटरनेट स्पीड से जुड़ी दिक्कत कुछ खास वजहों से होती है। ऑप्टिकल फाइबर केबल में अगर लाइट की बीम सीधी नहीं होती है, तो इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आती है या फिर राउटर में आई तकनीकी दिकक्त की वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी स्लो हो जाती है।

WiFi राउटर करें रिफ्रेश

इस दिक्कत को दूर करने के लिए घर मेें लगे Wi-Fi राउटर को समय-समय पर रिफ्रेश करते रहना चाहिए। राउटर रिफ्रेश होने की वजह से कनेक्टिविटी भी रिफ्रेश हो जाती है और इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है। साथ ही, यूजर्स को दिन में एक बार कम से कम 10 सेकेंड्स के लिए वाई-फाई राउटर को अनप्लग कर देना चाहिए। इससे भी कनेक्टिविटी रिफ्रेश हो जाती है। हम आपको कुछ बेसिक तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करने के बाद Wi-Fi के जरिए मिलने वाली इंटरनेट की स्पीड पहले के मुकाबले बढ़ जाएगी।

Wi-Fi राउटर को रिफ्रेश करने के लिए सबसे पहला और जरूरी तरीका यह है कि राउटर को कम से कम 10 सेकेंड के लिए पावर ऑफ कर दें, फिर दोबारा पावर ऑन करें। ऐसा करने से वाई-फाई की कनेक्टिविटी रिफ्रेश हो जाएगी और इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी और डिसकनेक्शन की दिक्कत नहीं आएगी।

कंप्लीट रिफ्रेश

इसके अलावा आप WiFi राउटर में लगे वायर को प्लग और अनप्लग करें। ऐसा करने से वाई-फाई की कनेक्टिविटी पूरी तरह से रिफ्रेश हो जाती है।

Airtel, Jio या अन्य किसी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का अगर आप इंटरनेट यूज कर रहे हैं तो उनके ऐप में जाएं और Wi-Fi सेटिंग्स में जाकर एक बार कनेक्शन को रिफ्रेश कर दें। ऐसा करने से भी आपको पहले के मुकाबले बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।

फर्मवेयर अपडेट

इन सब के अलावा आप इन बातों का भी ध्यान रखें की आपके घर में लगे Wi-Fi राउटर का फर्मवेयर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट हो। ऐसा नहीं होने से भी आपको स्लो इंटरनेट की समस्या से जूझना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - Garena Free Fire Max Redeem Codes: आज के रिडीम कोड्स दिलाएंगे Pushpa इमोट समेत कई धांसू रिवॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement