Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. फोन से गायब हो गए सारे कॉन्टैक्ट? Gmail की एक सेटिंग से आएंगे वापस

फोन से गायब हो गए सारे कॉन्टैक्ट? Gmail की एक सेटिंग से आएंगे वापस

कई बार हम गलती से अपने स्मार्टफोन से कॉन्टैक्ट को डिलीट कर देते हैं। इसके बाद परेशान होते रहते हैं। हालांकि, अब आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को आसानी से रिकवर कर सकेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 02, 2025 8:30 IST, Updated : Jan 02, 2025 8:47 IST
Smartphone Contacts
Image Source : FILE स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स कैसे आएंगे वापस?

How to recover deleted contacts: ऐसा कई बार होता है कि जाने-अनजाने में हमारे स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाते हैं। खास तौर पर फोन बदलने के बाद कॉन्टैक्ट्स के डिलीट होने की संभावना ज्यादा रहती है। कॉन्टैक्ट ट्रांसफर करते समय हम गलती से कुछ कॉन्टैक्ट डिलीट कर देते हैं। हालांकि, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे आसान सेटिंग्स बताएंगे, जिसके जरिए आप अपने डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स को एक झटके में रिकवर कर सकते हैं।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन का कॉन्टैक्ट Gmail अकाउंट से लिंक होते हैं। ऐसे में अगर आप अपना फोन बदल रहे हैं तो आपको बस अपने जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आपके पुराने फोन का कॉन्टैक्ट नए वाले फोन में आ जाएगा। हालांकि, इसके लिए आपको पुराने फोन की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट बैकअप और सिंक वाले ऑप्शन को ऑन करना होगा। ऐसा करने से आपके फोन का कॉन्टैक्ट अपने आप जीमेल अकाउंट में बैकअप होता रहेगा। जैसे ही आप नए फोन में लॉग-इन करेगे ये कॉन्टैक्ट उसमें आ जाएंगे।

इस तरह रिकवर करें कॉन्टैक्ट

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर गलती से आपने फोन का कॉन्टैक्ट डिलीट कर दिया तो वह कैसा वापस आएगा? आपको बता दें कि गूगल अकाउंट से कॉन्टैक्ट डायरेक्ट डिलीट नहीं होते हैं। ये कॉन्टैक्ट जीमेल के रिसाइकिब बिन में चले जाते हैं, जहां से आप इसे आसानी से रिकवर कर सकेंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको किसी PC या लैपटॉप में अपना जीमेल अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
  • इसके बाद https://contacts.google.com/ वेबसाइट ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट ओपन करते ही आपको Trash वाला ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके हाल में डिलीट हुए कॉन्टैक्ट्स दिखाई देंगे।
  • आप जिन कॉन्टैक्ट्स को रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करके रिकवर कर सकते हैं।

How to recover deleted contacts

Image Source : FILE
गूगल कॉन्टैक्ट कैसे करें रिकवर?

इस तरह से आपके डिलीट हुए कॉन्टैक्टस आपके मोबाइल फोन में दिखने लगेंगे। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने कॉन्टैक्ट्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। आप चाहे तो एक ही नाम के अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को मर्ज और फिक्स भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Samsung नए साल पर देगा सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन की 'सौगात'? Galaxy Z Flip SE जल्द होगा लॉन्च

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement