Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. सीख लीजिए Aadhaar Card को लॉक करने का तरीका, हमेशा सेफ रहेगी आपकी जरूरी पर्सनल डिटेल

सीख लीजिए Aadhaar Card को लॉक करने का तरीका, हमेशा सेफ रहेगी आपकी जरूरी पर्सनल डिटेल

आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। आधार कार्ज में हमारी कई जरूरी और पर्सनल डिटेल्स होती है अगर ये किसी गलत शख्स के हाथ में लग जाए तो इसका दुरुपयोग हो सकता है। आज हम आपको आधार कार्ड को लॉक करने का सिंपल तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 22, 2024 14:20 IST, Updated : Feb 22, 2024 14:20 IST
UIDAI, Aadhaar, Aadhaar card, Aadhaar card Lock Process, Aadhaar card News, Aadhaar card Update
Image Source : फाइल फोटो आप खुस से आनलाइ और मैसेज के जरिए आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं।

How to lock your aadhaar card: आज के समय में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। चाहे बैंक का काम हो या फिर हॉस्पिटल में इलाज कराना या फिर बच्चों का स्कूल एडमिशन हो हर जगह आधार कार्ड लगता है। बिना आधार कार्ड के आप बैंक में अकाउंट भी ओपन नहीं करा सकते। आज आधार कार्ड हर उस जगह पर जरूरी हो गया है जहां पर आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ती है। 

आधार कार्ड में हमारी कई सारी जरूरी डिटेल्स होती हैं इसलिए इसे बेहद संभाल कर रखने की जरूरत पड़ती है। अगर आधार कार्ड खो जाए हमारे कई काम तो रुक ही सकते हैं लेकिन इससे हमारी पर्सनल डिटेल भी लीक हो सकती है और लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी आधार की डिटेल को लीक होने से बचा सकते हैं। 

क्या आप इस बात को जानते हैं कि UIDAI आधार कार्ड को सेफ रखने के लिए कई फीचर्स देती है। इन्हीं फीचर्स में एक ऑप्शन है आधार को लॉक करने का। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आपकी पर्सनल डिटेल और डाटा का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए इसलिए उसे तुरंत लॉक करना बेहद जरूरी है। अगर आप नहीं जानते हैं कि आधार कार्ड को कैसे लॉक किया जाता है तो हम आपको इसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

Aadhaar card को ऑनलाइन ऐसे करें लॉक 

  1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें। 
  2. वेबसाइट में आपको My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  3. My Aadhaar में आपको Aadhaar Services का विकल्प मिलेगा। 
  4. Aadhaar Services में आपको Aadhaar Lock Unlok का ऑप्शन मिलेगा इसे क्लिक करें। 
  5. आपको अब 'लॉक यूआईडी' ऑप्शन चुनना होगा। 
  6. अब आपको अपना आधार नंबर, पूरा नाम और पिन कोड दर्ज करना होगा। 
  7. अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  8. आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा जिसे वेरिफाई करने बाद आपका आधार लॉक हो जाएगा। 

SMS से भी आधार कार्ड कर सकते हैं लॉक

  1. SMS से आधार को लॉक करने के लिए सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर एक ओटीपी रिक्वेस्ट SMS भेजें।
  2. आपको इस तरह से मैसेज टाइप करना होगा।  GETOTP स्पेस आधार नंबर
  3. मान लीजिए कि आपका  135456789012 है, तो आप GETOTP 9012 मैसेज भेजेंगे।
  4. अब आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से 1947 पर लॉकिंग रिक्वेस्ट एसएमएस भेजना पड़ेगा।
  5. आप इस तरह से मैसेज को टाइप करें- LOCKUID OTP।
  6. मान लीजिए कि आपका आधार नंबर 135456789012 है और ओटीपी 123456 है, तो आप LOCKUID 9012 123456 मैसेज भेजेंगे।
  7. इसके बाद आपको UIDAI से कंफर्मेशन आ जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Airtel के इस प्लान ने निकाली सबकी हवा, OTT स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए खास ऑफर, 252GB मिलेगा डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement