Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Laptop हो गया है स्लो तो बस ठीक कर लें ये सेटिंग, धमाकेदार मिलेगी स्पीड

Laptop हो गया है स्लो तो बस ठीक कर लें ये सेटिंग, धमाकेदार मिलेगी स्पीड

लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में कभी न कभी स्पीड स्लो होने की समस्या आ ही जाती है। कई बार यह समस्या सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से या फिर हार्डवेयर पुराना होने की वजह से भी आ जाती है। क्या आप जानते हैं कि ब्राउजर में कैशे फुल होने की वजह से भी डिवाइस की स्पीड स्लो हो जाती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 16, 2024 15:46 IST
Google Chrome, Laptop Speed, How to cache clear, Laptop Tips, laptop tips and tricks, laptop tips an- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आप अपने लैपटॉप के ब्राउजर की कैशे को क्लीयर करके स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

अगर आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी न कभी इसमें स्पीड स्लो होने की समस्या जरूर फेस की होगी। आज कल लैपटॉप का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि नया लैपटॉप भी कुछ ही दिनों में स्लो हो जाता है। कई बार यह समस्या सॉफ्टवेयर अपडेट न होने या फिर हार्डवेयर पुराना होने की वजह से भी होने लगती है। लेकिन अगर आपका लैपटॉप नया है और इसकी स्पीड स्लो है तो इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं। 

आपको बता दें कि आजकल लैपटॉप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। अधिक इस्तेमाल होने ही वजह से इसकी कैशे मेमोरी पर भी असर पड़ता है। कैशे मेमोरी कम होने की वजह से लैपटॉप काम करते समय स्लो भी हो जाता है और साथ ही यह हैंग भी करता है। अगर आप लैपटॉप की स्पीड ठीक रखना चाहते हैं तो आपको अपने ब्राउजर की कैशे मेमोरी को क्लीयर करते रहना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप कैशे को क्लीयर करके लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं

विंडोज लैपटॉप में इस तरह से कैशे क्लीयर करें

अगर आपके पास विंडोज सिस्टम है तो आपको कैशे मेमोरी क्लीयर करने के लिए स्टार्ट मेन्यू  को ओपन करना होगा और फिर Disk Cleanup सर्च करें। इसके बाद आपको ड्राइव चुनकर ओके पर क्लिक करना होगा। अब आपको Files to Delete लिस्ट में Temporary Files और दूसरी कैशे फाइल्स को सेलेक्ट करें। सबसे लास्ट ऑप्शन में आपको OK पर क्लिक करके डिलीट फाइल्स बटन पर क्लिक करना होगा। 

Microsoft पर इस तरह से कैशे को क्लीयर करें

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट में कैशे क्लीयर करना चाहते हैं तो पहले आपको Edge को ओपन करना होगा। अब आपको दाई ओर तीन बने डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको प्राइवेसी, सर्च एंड सर्विसेस के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको क्लीयर ब्राउजिंग डाटा सेक्शन पर Choose Whatto clear पर क्लिक करना होगा। अब आपको Time Range में All Time चुनना होगा, इसके बाद आपको Cached images and files के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। अब लास्ट स्टेप में आपको क्लीयर नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा। 

Google Chrome पर ऐसे क्लीयर करें कैशे 

स्पीड स्लो की सबसे ज्यादा समस्या लोगों को गूगल क्रोम ब्राउजर पर ही आती है। गूगल क्रोम पर कैशे को क्लीयर करन के लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा। अब आपको ऊपर की तरफ दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा। अब आपको लिस्ट में More Tools पर क्लिक करना होगा। नेक्स्ट स्टेप में आपको क्लीयर ब्राउजिंग डेटा के ऑप्शन पर चुनना होगा। अब आपको टाइम रेंज में टाइम फिल करना होगा। इसके बाद आपको Cached images and files ऑप्शन को चेक करें और लास्ट स्टेप में क्लीयर डाटा के बटन पर सबमिट कर दें। 

यह भी पढ़ें- YouTube में आने वाला है Google लेंस बटन, Video सर्च करना हो जाएगा बेहद आसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement