Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Unknown लोगों को नहीं दिखाना चाहते WhatsApp प्रोफाइल फोटो, फॉलो करें ये स्टेप्स

Unknown लोगों को नहीं दिखाना चाहते WhatsApp प्रोफाइल फोटो, फॉलो करें ये स्टेप्स

पूरी दुनिया में करीब 2.4 बिलियन लोग इस वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स की प्राइवेस और सेफ्टी के लिए कंपनी कई तरह के फीचर्स देती है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स को अननोन लोगों से प्रोफाइल फोटो हाइड करने का भी ऑप्शन देता है। आइए आपको इसका पूरा स्टेप बताते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 26, 2024 13:16 IST
WhatsApp, WhatsApp Profile Photo, Hide WhatsApp Profile Photo, How to hide WhatsApp Profile Photo- India TV Hindi
Image Source : FILE आप बेहद आसानी से अननोन लोगों से अपनी प्रोफाइल फोटो हाइड कर सकते हैं।

दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच में वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। करीब 2.4 बिलियन स्मार्टफोन यूजर्स इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इतना बड़ा यूजर बेस होने की वजह से वॉट्सऐप लोगों को कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स मुहैया कराता है। वॉट्सऐप में प्रोफाइल फोटो लगाने का फीचर मिलता है। यूजर्स की सेफ्टी के लिए वॉट्सऐप अननोन लोगों से प्रोफाइल फोटो हाइड करने का भी ऑप्शन देता है। 

यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी को बनाए रखने के लिए पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप ने प्रोफाइल फोटो और स्टेटस सेक्शन में कई सारे फीचर्स ऐड किए हैं। कंपनी ने लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को भी ब्लॉक कर दिया है। अब कोई भी आपके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता भले ही वह आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में ही क्यों न हो। 

अगर आप अननोन लोगों से अपनी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो हाइड रखना चाहते हैं तो आप बड़े आसानी से यह कर सकते हैं। आइए आपको इसका फुल प्रॉसेस बताते हैं। 

WhatsApp में इस तरह से प्रोफाइल फोटो करें हाइड

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन को ओपन करें। 
  2. अब आपको ऐप टॉप पर राइट हैंड कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  3. अब आपको सेटिंग में Account के ऑप्शन पर जाना होगा। 
  4. Account पर आपको प्राइवेसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। अब आपको प्रोफाइल फोटो के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  5. प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर आपको 4 ऑप्शन Eveyone, My Contacts, My Contacts except.. और Nobody मिलते हैं। 
  6. अगर आप चाहते हैं कि अनजान लोग आपकी फोटो नहीं देख पाएं तो आप तीसरे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 365 दिन के लिए रिचार्ज से मिलेगी छुट्टी, Jio का ये है सबसे सस्ता और धांसू प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement