फेसबुक (Facebook) आज आपके जीवन का हिस्सा बन गया है। आप आज अपने मनोरंजन के लिए ही नहीं, बल्कि कई दूसरे काम के लिए भी आप इसका इस्तेमाल करते हैं। जब फेसबुक आपकी जिंदगी में इतनी गहराई तक जुड़ा हुआ है तो यह आपकी प्राइवेसी को लेकर भी चिंता का विषय बन गया है। हमें हर दिन फेसबुक प्राइवेसी को लेकर लोगों की बढ़ रही चिंताओं और डेटा चोरी की घटनाओं की जानकारी भी मिलती है। इसके अलावा यदि आपके फोन में फेसबुक एप (Facebook App) एक्टिव है, तो इसकी मदद से कोई अन्य यूजर भी आपकी जासूसी कर सकता है। फेसबुक एप की मदद से कोई भी पता कर सकता है कि आप फेसबुक पर एक्टिव हैं कि नहीं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस निगरानी से आसानी से बच सकते हैं।
ग्रीन डॉट करता है आपकी चुगली
फेसबुक की एप पर सबसे पहले आपको कई यूजर की तस्वीरें दिखाई देती हैं, उस पर आपने ग्रीन कलर का एक डॉट देखा होगा। इसका अर्थ होता है कि वह यूजर एक्टिव है। यदि आप इसे दूसरों से छिपाना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। आपकी तरह बहुत से लोग नहीं चाहते कि किसी को पता लगे कि वो एक्टिव हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि फेसबुक पर आप एक्टिव स्टेटस कैसे हाइड कर सकते हैं।
वेब पर कैसे छिपाएं फेसबुक एक्टिव स्टेटस:
- स्टेप 1: फेसबुक वेबसाइट पर जाएं औरमेन पेज के मैसेंजर टैब को ओपन करें।
- स्टेप 2: मैसेंजर विंडो के राइट साइड में तीन डॉट्स होंगे। इन पर क्लिक करें। फिर Preferences का चुनाव करें।
- स्टेप 3: अब एक पॉप-अप मेन्यू दिखाई देगा। एक्टिव स्टेटस को डिसेबल कर दें।
Android पर कैसे छिपाएं फेसबुक एक्टिव स्टेटस:
- स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर फेसबुक ऐप खोलें। राइट साइड में मैसेंजर बटन पर टैप करें। आपके पास मैसेंजर ऐप होनी चाहिए।
- स्टेप 2: मैसेंजर ऐप में चैट्स पर जाएं। फिर, मैसेंजर सेटिंग में जाएं और एक्टिव स्टेटस विकल्प पर टैप करें।
- स्टेप 3: इसके जब आप टॉगल एक्टिव करेंगे तो आपका एक्टिव स्टेटस बंद हो जाएगा।
आईफोन और आईपैड पर कैसे छिपाएं फेसबुक एक्टिव स्टेटस:
- स्टेप 1:अपने आईओएस डिवाइस पर फेसबुक ऐप ओपन करें। स्क्रीन के नीचे राइट साइड तीन डॉट्स पर टैप करें।
- स्टेप 2: Settings and Privacy सेक्शन पर जाएं और सेटिंग पर टैप करें।
- स्टेप 3: प्राइवेसी सेक्शन में एक्टिव स्टेटस पर टैप करें। इसे डिसेबल कर दें।