Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. कहीं हैकर्स के पास तो नहीं पहुंच गया आपका डेटा? ऐसे करें चेक

कहीं हैकर्स के पास तो नहीं पहुंच गया आपका डेटा? ऐसे करें चेक

इन दिनों साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें यह भी नहीं पता रहता है कि हमारा कौन सा डेटा हैकर्स के पास पहुंच गया है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 06, 2024 6:00 IST, Updated : Dec 06, 2024 6:00 IST
How to get Dark Web Report- India TV Hindi
Image Source : FILE How to get Dark Web Report

इन दिनों डेटा लीक और साइबर फ्रॉड के कई मामलें लगातार सामने आ रहे हैं। बढ़ते डिजिटल वातावरण में आपका निजी डेटा कब हैकर्स के पास पहुंच जाए यह कोई नहीं जानता है। हालांकि, आप अपने निजी डेटा के हैक होने या फिर डार्क वेब (Dark Web) में पहुंचने को मॉनिटर कर सकते हैं और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं। गूगल ने इस फीचर कुछ साल पहले शुरू की थी। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन से यह पता लगा सकते हैं कि उनकी कोई जानकारी हैकर्स तक पहुंची है या नहीं?

ऐसे लगाएं पता

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google ऐप ओपन करना होगा।

इसके बाद ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।

फिर Manage Your Google Account पर टैप करें और आगे बढ़ें।

यहां आपको सिक्योरिटी का टैब दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

फिर नीचे स्क्रॉल करें और डार्क वेब रिपोर्ट पर टैप करें।

यहां आपको स्टार्ट मॉनिटरिंग पर टैप करना होगा।

अगर, आपकी कोई जानकारी डार्क वेब पर मौजूद है तो इसकी एक लिस्ट ओपन हो जाएगी।

आप वहां जाकर चेक कर सकेंगे कि आपकी कौन सी जानकारी डार्क वेब पर मौजूद हैं।

आम तौर पर डार्क वेब पर आपका नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल अड्रेस, यूजरनेम और पासवर्ड लीक होते हैं। अगर, आपके किसी भी अकाउंट का पासवर्ड डार्क वेब पर लीक हुआ है तो आप तुरंत उसे बदल लें और सिक्योरिटी लेयर को बढ़ा दें। हैकर्स आपकी इन्हीं निजी जानकारियों का इस्तेमाल करके आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं।

Dark Web पर मौजूद आपकी निजी जानकारियां हैकर्स को डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रेरित करती हैं। जिन वेबसाइट्स या ऐप्स के जरिए आपकी निजी जानकारियां डार्क वेब तक पहुंची हैं, उन ऐप्स और वेबसाइट से अपनी निजी जानकारियां डिलीट कर दें या फिर सिक्योरिटी लेयर बढ़ा दें।

यह भी पढ़ें - Oppo भारत में जल्द लॉन्च करेगा iPhone की तरह दिखने वाला सस्ता फोन, BIS पर हुआ लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement