Pushpa 2 The Rule Ticket Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जून और रश्मिरा मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली, मुंबई, पटना से लेकर कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद तक मूवी की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है। इस मूवी की टिकट मैट्रो सिटी में 1,800 रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, आप 100 रुपये से कम में भी इस मूवी की टिकट बुक कर सकते हैं। आइए, जानते हैं किन ऐप्स और वेबसाइट्स से आपको अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
Book My Show
बुक माई शो ऐप और वेबसाइट के जरिए आप पुष्पा 2: द रूल की टिकट बुक कर सकते हैं। नजदीकी थिएटर में आप इस मूवी की टिकट 2D,3D, IMAX 2D, 4DX, 4DX 3D और IMAX 3D में बुक कर सकते हैं। टिकट के रेट शो टाइमिंग और वर्जन के हिसाब से कम और ज्यादा होंगे। बुक माई शो ऐप और वेबसाइट में आपको कई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर टिकट बुकिंग में 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Paytm
आप पेटीएम ऐप के जरिए भी पुष्पा: द रूल की टिकट बुक कर सकते हैं। यहां भी आप अपने नजदीकी थिएटर और शो टाइमिंग का चुनाव करके मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। Axis Bank My Zone क्रेडिट कार्ड से दो टिकट बुक करने पर आपको एक टिकट फ्री में ऑफर किया जाएगा। आप ऐप में जाकर मूवी टिकट वाले ऑप्शन में जाएं और मूवी सेलेक्ट करके इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
PVR
पीवीआर ऐप और वेबसाइट के जरिए भी आप सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं। दिल्ली और मुंबई के कई सिंगल स्क्रीन थिएटर में मूवी की टिकट 100 रुपये या इससे कम में उपलब्ध है। दिल्ली के करोल बाग में पुष्पा 2: द रूल की टिकट 70 रुपये में मिल सकती है।
District App
Zomato के इस मूवी और शो बुक करने वाले ऐप पर भी आप पुष्पा 2: द रूल की टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं। Blinkit से 999 रुपये या इससे ज्यादा का सामान ऑर्डर करने वालों को यह ऑफर मिल रहा था। इसमें यूजर्स को 200 रुपये का डिस्काउंट वाउचर दिया जा रहा था, जिसे डिस्ट्रिक्ट ऐप में रिडीम करके टिकट पर डिस्काउंट लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - iPhone 16 में आई बड़ी दिक्कत, Apple के महंगे फोन के लिए नया अपडेट बना मुसीबत