
आज के समय में जिजना ज्यादा जरूरी स्मार्टफोन है उतना ही जरूरी इंटरनेट भी है। दोनों के ही बिना हम कुछ घंटे भी नहीं रह सकते हैं। अगर हमारे पास स्मार्टफोन और इंटरनेट न हो तो हमारे कई सारे जरूरी काम रुक जाएंगे। आज हमारे डेली रूटीन के कई सारे काम फोन पर ही निर्भर हो गए हैं। ऐसे में अगर फोन पर नेटवर्क न आए तो बड़ी समस्या हो जाती है। कमजोर नेटवर्क होने की वजह से न तो हम ठीक से बात कर पाते हैं और न ही फोन डेटा इस्तेमाल कर पाते हैं। ऐसी समस्याएं जियो, एयरटे, बीएसएनएल और वीआई यूजर्स को कभी न कभी फेस करनी पड़ती हैं।
हमारा फोन कितना भी प्रीमियम क्यों न हो या फिर कितने ही एडवांस फीचर्स न हो लेकिन अगर नेटवर्क नहीं आता तो यह डब्बा बनकर रह जाता है। हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप किसी भी नेटवर्क का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें फुल नेटवर्क कवरेज मिलेगा।
नेटवर्क ना आने पर तुरंत करें ये काम
- अगर कॉलिंग के दौरान बार बार नेटवर्क जा रहा है तो आपको अपने स्मार्टफोन को एक बार एयरप्लेन मोड/फ्लाइट मोड में सेट कर देना चाहिए। थोड़ी देर बाद इसे ऑन कर लें।
- कई बार लंबे समय तक लगातार फोन को इस्तेमाल करने की वजह से भी नेटवर्क में समस्या आने लगती है। अगर आपने कई दिनों से इसे स्विच ऑफ नहीं किया है तो एक बार स्विच ऑफ जरूर कर लें।
- अगर फोन को रिस्टार्ट या फिर स्विच ऑफ करने पर भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं हो रही तो एक बार सेटिंग में जाकर मोबाइल नेटवर्क में जाकर कर नेटवर्क ऑप्शन को चेंज करके देखें।
- अगर ऊपर बताए गए टिप्स से भी नेटवर्क कवरेज की समस्या सॉल्व नहीं हो रही तो आपको एक बार सिम कार्ड बाहर निकाल लेना चाहिए। अपने सिम कार्ड को कॉटन के कपड़े से अच्छे से क्लीन करें और फिर फोन पर लगाएं।
- कई बार समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की वजह से भी नेटवर्क कवरेज में दिक्कत आने लगती है। अगर आपने फोन को अपडेट नहीं किया है तो उसे तुरंत लेटेस्ट वर्जन में अपडेट जरूर कर लें।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 5G की कीमत में 50% की बड़ी कटौती, Flipkart के ऑफर ने कराई मौज