Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Smartphone के चार्जर की क्या है Expiry Date? इस तरह करें असली-नकली की पहचान

Smartphone के चार्जर की क्या है Expiry Date? इस तरह करें असली-नकली की पहचान

अगर आपने हाल में एक नया चार्जर खरीदा है तो हो सकता है कि वह डुप्लीकेट हो। अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो आप आसानी से असली नकली चार्जर की पहचान कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपके मोबाइल का चार्जर कब एक्सपायर हो रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 30, 2024 13:26 IST, Updated : Nov 30, 2024 13:26 IST
mobile phone charger, Smartphone Charger, Charger expiry date,
Image Source : फाइल फोटो नकली चार्जर हमारे महंगे स्मार्टफोन को डैमेज कर सकता है।

 

आज के समय में अधिकांश स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं उपलब्ध कराती। फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ यह कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद हमें बाहर से नया चार्जर खरीदना पड़ता है। नए चार्जर के लिए हमें अच्छा खासा पैसा भी खर्च करना पड़ता है। हम चार्जर तो खरीद लेते हैं लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि वह असली है या फिर डुप्लिकेट। आपको बता दें कि आप बेहद आसानी से असली नकली चार्जर को पहचान सकते हैं। 

स्मार्टफोन आज के समय में बेहद जरूरी गैजेट बन चुका है। ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, टिकट बुकिंग जैसे हजारों कामों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। जरूरी कामों के साथ साथ एंटरटेनमें भी इसका खूब इस्तेमाल होता है। स्मार्टफोन लंबे समय तक अच्छे से काम करे इसके लिए सही चार्जर इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। 

अगर आप डुप्लीकेट या फिर लो क्वालिटी का चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो फोन में हीटिंग या फिर ब्लास्ट होने जैसी दिक्कतें हो सकती है। अगर आपने हाल ही में नया चार्जर खरीदा है तो आप पता लगा सकते हैं कि वह ओरिजनल चार्जर है या नहीं। इतना ही नहीं आपके फोन के चार्जर की कितनी लाइफ है आप इस बात की भी जानकारी ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस बात का पता सकते हैं। 

इस तरह से असली-नकली चार्जर का पता करें

  1. असली-नकली चार्जर की पहचान के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से BIS Care App डाउनलोड करना होगा।
  2. BIS Care ऐप्लिकेशन iOS और Android दोनों के लिए उपलब्ध है। 
  3. BIS Care App के होम पेज में आपको कई सारे ऑप्शन्स मिलेंगे। 

mobile phone charger, Smartphone Charger, Charger expiry date,

Image Source : फाइल फोटो
एक ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन के चार्जर की पूरी डिटेल निकाल सके हैं।

  1. यहां पर आपको Verify R no. under CRS पर क्लिक करना होगा।
  2. यहां पर आपको  प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और प्रोडक्ट क्यूआर कोड स्कैन दो ऑप्शन मिलेंगे।
  3. चार्जर पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर से आप चार्जर की डिटेल्स निकाल सकते हैं। 
  4. इसी डिटेल में आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपका चार्जर कब एक्सपायर होगा।

यह भी पढ़ें- BSNL का एक साल वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, एक रिचार्ज से दूर होंगी सभी परेशानी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement