Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. स्मार्टफोन के सस्ते होने से लेकर बजट के बड़े ऐलान जानने के लिए PDF करें डाउनलोड, यह है तरीका

स्मार्टफोन के सस्ते होने से लेकर बजट के बड़े ऐलान जानने के लिए PDF करें डाउनलोड, यह है तरीका

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश किया। आम बजट में कई बड़े ऐलान किए गए। अगर आप वित्त मंत्री के भाषण को नहीं सुन पाएं तो बजट की बड़ी बातें जानना चाहते हैं तो आसानी से इसकी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 01, 2025 14:18 IST, Updated : Feb 01, 2025 14:18 IST
budget 2025, union budget 2025, union budget 2025 PDF, union budget 2025 PDF Download
Image Source : फाइल फोटो आप बड़े ही आसानी से बजट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

मोदी सरकार 3.O ने अपना पहला आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट 2025 पेश किया। आम बजट 2025 में वित्त मंत्री ने किसानों से लेकर कर दाता तक के लिए कई बड़े ऐलान किए। सरकार ने स्मार्टफोन या फिर स्मार्ट टीवी खरीदने की तैयारी कर रहे ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी से कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है जिससे अब आप सस्ती कीमत में खरीद 

नए बजट में सरकार ने कर दाताओं को भी बड़ी राहत। सरकार ने अब 12 लाख तक की कमाई करने वाले लोगों को टैक्स से फ्री कर दिया है। अगर आप वित्त मंत्री के बजट भाषण को नहीं सुन पाएं हैं और बजट की बड़ी बातें जाननी हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

आप सिर्फ एक क्लिक में बजट में हुए सभी बड़े ऐलान के बारे में जान सकते हैं। हम आपको यूनियन बजट 2025 को डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आप सिर्फ एक क्लिक में बजट 2025 की पीडिएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो  करना पड़ेगा।

ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें PDF

  1. बजट 2025 की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको www.indiabudget.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट ओपन होनेके बाद 'Budget Speeches' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इस सेक्शन में आपको पुराने कई साल के बजट की पीडीएफ फाइल भी दिख जाएगी।
  4. आपको जिस साल के बजट की जानकारी चाहिए आप उस टैब पर क्लिक कर दें।
  5. जैसे ही आप टैप पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर डाउनलोड लिंक वाला पेज खुल जाएगा।
  6. बजट की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए क्रोम ब्राउजर में ऊपर राइट साइड पर डाउनलोड का आइकन आ जाएगा इस पर क्लिक कर दें।

मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें PDF

  1. अगर आप स्मार्टफोन पर बजट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भी www.indiabudget.gov.in पर जाना होगा।
  2. अब आपको स्क्रीन के बीच में राइट साइड पर मोबाइल ऐप का आईकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें
  3. इस मोबाइल ऐप पर आपको एंड्रॉयड और iOS ऐप के लिए ऑप्शन मिलेगा। 
  4. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप एंड्रॉयड ऐप के बटन पर क्लिक कर दें। 
  5. ऐप्लिकेशन इंस्टाल होने के बाद आप उस पर यूनियन बजट के ऑप्शन को सर्च करके उसकी PDF को डाउनलोड कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Smartphone और Smart Tv खरीदने वालों को बड़ी राहत, बजट ने करोड़ों ग्राहकों को दी गुड न्यूज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement