Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Cyber अपराधी आपके documents से issue कर सकते हैं Fake SIM cards, DoT ने बताया कैसे बचें

Cyber अपराधी आपके documents से issue कर सकते हैं Fake SIM cards, DoT ने बताया कैसे बचें

DoT ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को आगाह करते हुए अपने नाम से जारी फर्जी सिम कार्ड को ब्लॉक करने के तरीके के बारे में बताया है। दूरसंचार विभाग ने कहा है कि आपके डॉक्यूमेंट्स का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 24, 2025 16:08 IST, Updated : Feb 24, 2025 16:09 IST
Fake SIM Card
Image Source : FILE फर्जी सिम कार्ड

दूरसंचार विभाग (DoT) ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि साइबर अपराधी आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी करा सकते हैं। फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर जारी किए गए सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया जा सकता है, जिसकी वजह से आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दूरसंचार विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी करते हुए लोगों को इससे बचने के तरीके के बारे में बताया है।

DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से जारी किए गए अपने पोस्ट में बताया कि साइबर अपराधी आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करके सिम कार्ड जारी कर सकते हैं। इन फेक सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया जा सकता है। इससे बचने के लिए आपको दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल पर जाकर अपने नाम से जारी हुए सिम कार्ड को चेक करना चाहिए। अगर, आपको लगता है कि कोई ऐसा नंबर है, जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपके नाम पर एक्टिव है, तो आपको उसे तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए। इसके लिए आपको केन्द्र सरकार द्वारा लॉन्च किए गए संचार साथी पोर्टल और ऐप पर जाना होगा।

फर्जी सिम का ऐसे लगाएं पता

दूरसंचार विभाग ने अपनी वीडियो में बताया कि इसके लिए आपको Sanchar Saathi (https://sancharsaathi.gov.in/) पोर्टल पर जाना होगा और दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने नाम से जारी फर्जी सिम कार्ड को हटाना होगा।

  • सबसे पहले संचार साथी के वेब पोर्टल या ऐप पर जाना होगा।
  • यहां आपको Know Mobile Connections in Your Name वाला ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यूजर्स के लिए TAFCOP का नया विंडो ओपन होगा।
  • यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और पोर्टल में लॉग-इन कर लें।
  • यहां आपको अपने नाम पर जारी सभी सिम कार्ड का विवरण मिल जाएगा।
  • अगर, आपको कोई फर्जी नंबर आपके नाम पर दिखाई दे तो उसे Not Required करके हटाने का रिक्वेस्ट दे सकते हैं।
  • दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम कंपनियों को रिक्वेस्ट मिलने के बाद आपके नाम से जारी उस नंबर पर कार्रवाई की जाएगी और उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।

SIM Card, DOT

Image Source : FILE
सिम कार्ड

इन बातों का रखें ध्यान

  • मोबाइल नंबर या फिर अन्य किसी बैंकिंग या ऑफिशियल काम के लिए अपने डॉक्यूमेंट को मास्क करके शेयर करें।
  • खास तौर पर मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें ताकि आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल न हो सके।
  • अगर, आपको लगे कि आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल किया गया है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।
  • गृह मंत्रालय ने यह हेल्पलाइन नंबर लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए जारी किया है।

यह भी पढ़ें - Airtel ने करोड़ों यूजर्स की करा दी मौज, इन प्लान्स के साथ 6 महीने फ्री मिलेगा Apple TV+

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement