Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Jio यूजर्स सावधान, एक गलती से निकल जाएगी कॉल हिस्ट्री, खुल जाएगी पोल-पट्टी

Jio यूजर्स सावधान, एक गलती से निकल जाएगी कॉल हिस्ट्री, खुल जाएगी पोल-पट्टी

Jio यूजर्स के लिए एक छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है। जियो यूजर्स की इस गलती की वजह से उनकी कॉल हिस्ट्री किसी के हाथ लग सकती है और पोल-पट्टी खुल सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 20, 2024 13:20 IST
Jio- India TV Hindi
Image Source : FILE Jio

Jio यूजर्स की एक गलती उनपर भारी पड़ सकती है और उनकी कॉल हिस्ट्री किसी के हाथ लग सकती है। रिलायंस जियो के भारत में 45 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में इसका असर करोड़ों यूजर्स पर पड़ सकता है। जियो यूजर्स अपने फोन का रिचार्ज प्लान, वैलिडिटी आदि चेक करने के लिए अपने फोन में My Jio ऐप इंस्टॉल करते हैं। माई जियो ऐप में ऐसा एक फीचर दिया गया है, जहां आपके प्रीपेड नंबर से किए जाने वाले सभी कॉल की हिस्ट्री दिखाई देती है। अगर, आपने एक छोटी सी गलती कर दी, तो यह कॉल हिस्ट्री किसी के हाथ लग सकती है।

एक गलती पडे़गी भारी

MyJio ऐप में आपके नंबर पर एक्टिव सभी सर्विस की डिटेल होती है, जिसकी वजह से इसका एक्सेस किसी के हाथ लगना खतरनाक हो सकता है। MyJio ऐप में लॉग-इन करने के लिए यूजर के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। इसके बाद नंबर पर एक OTP रिसीव होता है, जिसे दर्ज करने के बाद इस ऐप का एक्सेस मिल जाता है। अगर, गलती से किसी ने आपके जियो नंबर का इस्तेमाल MyJio ऐप में लॉग-इन करने के लिए किया हो और गलती से उसे OTP मिल जाए तो आपकी सारी पोल-पट्टी खुल सकती है। आपने किस नंबर पर कितनी बार और कितने देर के लिए कॉल किया यह जानकारी मिल जाएगी।

यही नहीं, आपके नंबर पर एक्टिव इंटरनेट डेटा पैक और अन्य वैल्यू एडेड सर्विसेज की भी जानकारी किसी के हाथ लग सकती है। ऐसे में आपको किसी के साथ अपना OTP गलती से भी शेयर नहीं करना है। MyJio ऐप में आप भी अपने नंबर से की जाने वाली कॉल और मैसेज की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में MyJio ऐप इंस्टॉल करना होगा और अपने जियो नंबर से लॉग-इन करना होगा।

इस तरह चेक करे कॉल हिस्ट्री

  • सबसे पहले फोन में MyJio ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद अपने जियो नंबर से लॉग-इन करने के लिए नंबर और OTP दर्ज करें।
  • ऐप में लॉग-इन करते ही आपको MyJio ऐप का इंटरफेस दिखाई देगा।
  • यहां आपको राइट टॉप कॉर्नर पर आपका नाम और प्रोफाइल आइकन दिखेगा।
  • इस पर टैप करते ही आपको मोबाइल का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहां टाइप करते ही Statement पर जाएं और अपने नंबर से की जाने वाली कॉल्स की हिस्ट्री को चेक करें।
  • जियो यूजर्स यहां तीन महीने तक पुरानी कॉल हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Redmi ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, Samsung, Realme, Vivo, Oppo की बढ़ी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement