Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. AC में गैस खत्म हो गई या नहीं, हम कैसे पता करें? अब मैकेनिक नहीं वसूल पाएगा ज्यादा पैसे

AC में गैस खत्म हो गई या नहीं, हम कैसे पता करें? अब मैकेनिक नहीं वसूल पाएगा ज्यादा पैसे

आपको बता दें कि घर में लगे एसी में जिस गैस का उपयोग किया जाता है उसका नाम R22 है। इस गैस का फॉर्मूला CHCLF2 है। R22 को रेफ्रिजरेंट के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसे फ्रीऑन भी कहा जाता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: April 28, 2023 14:04 IST
gas in ac, how to check gas in ac, what is right gas in ac, ways to check gas in ac by yourself- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आप कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर पता कर सकते हैं कि एसी में गैस खत्म है या नहीं।

How to check AC Gas Level: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत दिलाने में एसी से अच्छा और कोई विकल्प नहीं है। इसी दौरान मौसम में एसी शुरू करने से पहले लोग इसकी सर्विस भी करा रहे हैं। कई बार सर्विस के लिए मैकेनिक बुलाने पर मैकेनिक आपको बताते हैं कि एसी की गैस खत्म हो गई है और इसे रिफिल करने के लिए आपसे अच्छा खासा पैसा लिया जाता है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आप कैसे जानेंगे कि एसी में गैस (ways to check gas in ac by yourself) खत्म हो गई है? 

आपको बता दें कि घर में लगे एसी में जिस गैस का उपयोग किया जाता है उसका नाम R22 है। इस गैस का फॉर्मूला CHCLF2 है। R22 को रेफ्रिजरेंट के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसे फ्रीऑन भी कहा जाता है। मैकेनिक कई बार ज्यादा पैसे कमाने के लिए भी झूठ बोल देते हैं कि एसी में गैस खत्म हो गई है और आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि मैकेनिक को बुलाने से पहले आप कैसे चेक करेंगे कि एसी में गैस है या नहीं है?

ऐसे पता करें एसी में गैस है या नहीं है

  1. एसी में गैस कम होने का पता लगाने का सबसे आसान तरीका इसकी कूलिंग को चेक करना। अगर एसी में कूलिंग नहीं हो रही है तो हो सकता है कि गैस कम हो गई हो या फिर खत्म हो गई हो।
  2. कई बार एसी में गैस लीक होती है और ऐसा होने पर एसी में बबलिंग की आवाज आने लगती है। 
  3. एसी का काम रूम की ह्यूमिडिटी को कम करना होता है लेकिन जब एसी प्रॉपर कूलिंग नहीं देता तो रूम में ह्यूमिटी को कम नहीं कर पाता। ऐसा कूलिंग गैस कम होने की वजह से होता है। 
  4. आप एसी में लगे कंप्रेसर से भी गैस कम होने या फिर गैस खत्म होने का पता लगा सकते हैं। कंप्रेसर कमरे के तापमान के अनुसार बंद और चालू होता रहता है लेकिन अगर आपको लगता है कि कंप्रेसर पहले की तुलना में काफी देर में बंद और ऑन हो रहा है तो आप समझ सकते हैं कि एसी में गैस खत्म हो गई है। 

यह भी पढ़ें- महज 15 डॉलर की शर्ट पहनकर इवेंट में पहुंचे अरबो के मालिक Jeff Bezoz, आप भी यहां से खरीद सकते हैं 'हवाईयन शर्ट'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement