Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. खराब फोटो की वजह से आधार दिखाने में आती है शर्म, आसान स्टेप्स में अपडेट हो जाएगी पिक्चर

खराब फोटो की वजह से आधार दिखाने में आती है शर्म, आसान स्टेप्स में अपडेट हो जाएगी पिक्चर

आधार कार्ड में अक्सर फोटो काफी खराब आती है ऐसे में जब हमें किसी के सामने अपना आधार कार्ड दिखाना होता है तो काफी हिचक होती है और हमे आधार कार्ड निकालने में भी शर्म आती है। आपको बता दें कि आधार की फोटो को आसानी से बदला जा सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 16, 2023 13:32 IST, Updated : Jul 16, 2023 13:32 IST
Aadhaar Card Image Change, Aadhaar Card Image Change online, Aadhaar Card Image update
Image Source : फाइल फोटो आधार कार्ड की खराब फोटो का आप आसानी से बदल सकते हैं।

Aadhaar Photo Change Online: हमारे देश में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है। चाहे बैंक का काम हो या फिर पासपोर्ट का काम हो, स्कूल में डॉक्यूमेंट्स जमा करना हो या फिर जॉब वेरिफिकेशन का काम हो लगभग हर जगह पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड आज कितना जरूरी है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके बिना की सरकारी सुविधाओं का भी लाभ नहीं लिया जा सकता। कई लोगों को पब्लिक प्लेस में अपना आधार कार्ड दिखाने में बहुत दिक्कत होती है। इसके पीछे की वजह उसकी फोटो होती है। 

आधार कार्ड में अक्सर फोटो काफी खराब आती है ऐसे में जब हमें किसी के सामने अपना आधार कार्ड दिखाना होता है तो काफी हिचक होती है और हमे आधार कार्ड निकालने में भी शर्म आती है। कई बार आधार कार्ड की खराब फोटो की वजह से कई लोग हंसी के पात्र भी बन जाते हैं। क्या क्या आप जानते हैं कि आप अपने आधार कार्ड की फोटो को कुछ  मिनट की मेहनत में तुरंत बदल सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पडे़गी। 

कई लोग सोचते हैं कि एक बार जब आधार में फोटो लग जाती है तो उसे बदला नहीं जा सकता है जबकि की लोगो आधार सेंटर पर घंटो लाइन में लगने से बचने के लिए फोटो को चेंज नहीं कराते। लेकिन इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि आप इसे घर बैठे खुद से इसे चेंज कर सकते हैं। अगर आप आधार की फोटो बदलना चाहते हैं तो इसके लिए UIDAI आपको ऑनलाइन सुविधा देता है। 

  1. फोटो बदलने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की बेवसाइट पर जाएं। 
  2. अब आपको आधार सेक्शन के ऑप्शन पर जाना होगा।
  3. अब आपको एनरोलमेंट फॉर्म अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। 
  4. अब आपको अपनी पूरी डिटेल फिल करनी पड़ेगी। 
  5. अब फॉर्म को परमानेंट एनरोलमेंट सेंटर पर जमा करना पडे़गा।
  6. यहां पर आपकी बायोमैक्ट्रिक डिटेल्स को कलेक्ट किया जाएगा। 
  7. पूरी प्रक्रिया के लिए आपको करीब 100 रुपये या फिर इससे अधिक का भुगतान करना पड़ सकता है।
  8. सेंटर की तरफ से आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिसमें एक यूआरएल होगा ।
  9. कुछ दिन बाद आपके आधार में फोटो बदल जाएगी। आप दिए गए यूआरएल की मदद से स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Flipkart Sale Offer: iPhone 14 Plus पर गजब की डील, 15000 रुपये से ज्यादा का सीधा डिस्काउंट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement