Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. WiFi की इंटरनेट स्पीड ने खराब कर दिया है दिमाग, इन 5 टिप्स से रॉकेट की तरह मिलेगी डेटा स्पीड

WiFi की इंटरनेट स्पीड ने खराब कर दिया है दिमाग, इन 5 टिप्स से रॉकेट की तरह मिलेगी डेटा स्पीड

हाईस्पीड और अधिक इंटरनेट डेटा के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना ही बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि कई बार WiFi कनेक्शन होने के बावजूद स्लो डेटा स्पीड मिलती है। कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी इंटरनेट डेटा की स्पीड स्लो हो जाती है। कुछ टिप्स फॉलो करके आप डेटा स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 17, 2024 6:30 IST, Updated : Nov 17, 2024 6:30 IST
wifi router heat solution, How do I stop my Wi-Fi router from overheating, Internet Speed, WiFi Inte
Image Source : फाइल फोटो कई बार हमारी गलती की वजह से वाई-फाई राउटर की डेटा स्पीड कम हो जाती है।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंटरनेट का एक अहम रोल हो गया है। डेली रूटीन के कई सारे काम आज इंटरनेट पर ही निर्भर हो गए हैं। जहां पर अधिक इंटरनेट की आवश्यकता होती है वहां पर लोग ब्रॉडबैंड कनेक्शन की ही तरफ जाते हैं। ब्रॉडबैंड कनेक्शन में हमें अनलिमिटेड डेटा की सुविधा तो मिल ही जाती है इसके साथ ही हाई स्पीड डेटा की सर्विस भी मिल जाती है। WiFi के जरिए हाई स्पीड कनेक्शन कनेक्शन होने की वजह से आसानी से हैवी टास्क भी बिना किसी लैग के हो जाते हैं। 

अधिक डेटा के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन है बेस्ट ऑप्शन

इंटरनेट की जरूरत इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि कई बार मोबाइल रिचार्ज प्लान में मिलने वाला डेटा भी कम पड़ने लगता है। अगर घर में कई लोग इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करने वाले हैं तो ऐसे में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना ही सही ऑप्शन है। WiFi होने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप एक ही कनेक्शन में कई सारे लैपटॉप और स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं और हाई स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। 

कई बार WiFi कनेक्शन होने के बाद भी इंटरनेट डेटा की स्पीड स्लो हो जाती है। ऐसे कंडीशन में लोग टेक्नीशियन को बुला लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप कुछ टिप्स को फॉलो करके आसानी से आपने WiFi के इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते हैं। 

इन टिप्स को फॉलो करके बढ़ा सकते हैं WiFi इंटरनेट डेटा की स्पीड

  1. अगर आपको अपने WiFi राउटर से इंटरनेट डेटा की स्पीड कम मिल रही है तो आप एक बार राउटर को ऑफ करके देखें। कई बार राउटर लगातार ऑन रहने वजह से भी ऐसी समस्या होने लगती है। आपको बता दें कि आपको 2-3 दिन में एक बार कुछ मिनट के लिए राउटर को बंद कर देना चाहिए। 
  2. राउटर को गलत जगह पर इंस्टाल करने की वजह से भी कई बार डेटा की स्पीड नहीं मिलती है। राउटर को इंस्टाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे किसी ओपन जगह पर रखें। कई बार लोग ऐसी जगह पर इंस्टाल करा देतें है जहां पर चारो तरफ से दीवार होती है। ऐसे दूसरे रूम तक नेटवर्क पहुंचने में समस्या होती है। 
  3. अगर आपके WiFi के इंटरनेट डेटा से स्पीड धीमी मिल रही है और आपने ऊपर बताए तरीके फॉलो कर लिए हैं आप अपने राउटर को रीसेट कर सकते हैं। राउटर को रीसेट करने के लिए राउटर के पीछे एक बटन दी जाती है। आप इस बटन को एक बार प्रेस करके इसे रीसेट कर सकते हैं। 
  4. कई बार राउटर के एंटीना की पोजीशन गलत होने की वजह से ठीक से इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती। आप एक बार राउटर के एंटीना की पोजीशन को बदल कर देख सकते हैं। इससे आपको इंटरनेट स्पीड में कुछ बदलाव जरूर नजर आएगा। 
  5. अगर सभी प्रयास करने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड स्लो मिल रही है तो आपको अपने राउटर को चेक कराना चाहिए। हो सकता है कि आपका राउटर ओल्ड वर्जन को हो। आपको बता दें कि नए राउटर दो बैंड पर काम करते हैं। जिसमें 2.4GHz और 5GHz का ऑप्शन मिलता है। अगर आपका राउटर 2.4GHz नेटवर्क पर काम कर रहा होगा तो इंटरनेट स्पीड कम मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- Jio ने एक झटके में सबकी कर दी छुट्टी, 98 दिन वाले प्लान ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement