प्रीमियम स्मार्टफोन्स की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम आईफोन का ही लिया जाता है। आईफोन्स अपनी प्रीमियम क्वालिटी के साथ साथ शानदार फीचर्स और साथ ही सिक्योरिटी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि डेटा सिक्योरिटी के लिए ज्यादातर लोग आईफोन्स लेना पसंद करते हैं। हालांकि महंगे होने की वजह से सभी लोग इसे अफोर्ड नहीं कर पाते।
आईफोन्स में डेटा और प्राइवेसी को सिक्योर करने के लिए कई तरह के शानदार फीचर्स मिलते हैं। आईफोन्स की सिक्योरिटी को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि साइबर क्रिमिनल्स के लिए भी इसे हैक करना बेहद मुश्किल है। आईफोन्स को उसके प्राइमरी यूजर्स की इजाजत के बिना एक्सेस कर पाना संभव नहीं है।
कई बार ऐसा होता है कि हम गलती से किसी ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जिसका हमें कोई काम नहीं होता। बाद में उस वेबसाइट के नॉटिफिकेशन हमें मिलने लगते हैं। आप अगर अपने आईफोन पर किसी वेबसाइट के अनवॉटेड नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो हम आपको इसका सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि आईफोन में हमें किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक करने का शानदार फीचर मिलता है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इसका इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट को अपने फोन पर ब्लॉक कर सकते हैं।
iPhone में ऐसे ब्लॉक करें वेबसाइट
- आईफोन में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रे क्रॉग्स आइकन पर जाना होगा।
- अब स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आएं और स्क्रीन टाइम पर क्लिक करें।
- अब आपको कंटेंट और प्राइवेसी सीमा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपने पहले से स्क्रीन टाइम पासकोड सेट कर रखा है तो उसे फिल करें।
- अब आपको कंटेंट की सीमा पर क्लिक करके वेब कंटेंट पर जाना होगा।
- यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें एक्सेस पर लिमिट सेट करना, एडल्ट वेबसाइट की लिमिट और पहले से मंजूर की गई वेबसाइट का एक्सेस शामिल होंगे।
- आप इसमें अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन चुन सकते हैं।