Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. बड़े काम है कॉल फॉरवर्डिंग फीचर, Jio यूजर्स ऐसे करें एक्टिवेट और डिएक्टिवेट

बड़े काम है कॉल फॉरवर्डिंग फीचर, Jio यूजर्स ऐसे करें एक्टिवेट और डिएक्टिवेट

आप कभी भी अपने फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट या फिर डिएक्टिवेट कर सकते हैं। अगर आप एक जियो यूजर हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि इसे कैसे हटाना यानी डिएक्टिवेट करना है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 03, 2023 8:56 IST
call forwarding, call forwarding deactivate code, deactivate call forwarding code, call forwarding- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इसकी मदद से आप अगर अपने नंबर पर व्यस्त हैं तो दूसरे नंबर पर कॉल को ट्रांसफर करा सकते हैं।

How to Activate call forwarding : सभी फोन में कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर दिया जाता है। इस फीचर की मदद से आप उस समय किसी कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर पाते हैं जब आप अपने एक नंबर से व्यस्त रहते हैं। इसकी मदद से आप कॉलिंग के टाइम पर आने वाली दूसरी कॉल्स को या तो खुद के सेकंडरी नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अपने दूसरे खास लोगों के नंबर पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं। कॉल फॉरवर्डिंग के लिए टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स से फीस भी लेती हैं। 

आप कभी भी अपने फोन पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट या फिर डिएक्टिवेट कर सकते हैं। अगर आप एक जियो यूजर हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि इसे कैसे हटाना यानी डिएक्टिवेट करना है। 

सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग पर जाना है, इसके बाद कॉल सेटिंग पर जाना होगा। यहां पर आपको एडवांस सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप करें अब आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा। यहां आपको एक कोड की जरूरत पड़ेगी जिससे आप इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। 

Reliance Jio यूजर ऐसे कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कोड

  1. सभी इनकमिंग कॉल को फॉर्वर्ड करने के लिए आपको कोड- 401<10 digit number> फिल करना होगा।
  2. non-answerable कॉल्स को फॉर्वर्ड करने के लिए आपको 403<10 digit number> कोड फिल करना होगा।
  3. बिजी कॉल्स कॉल्स के लिए आपको 405<10 digit number> कोड फिल करना होगा।
  4. अनरीचेबल कॉल्स के लिए आपको 409<10 digit number> कोड फिल करना होगा।

Jio यूजर्स ऐसे कॉल्स को करें डिएक्टिवेट

  1. सभी इनकमिंग कॉल के लिए फॉरवर्डिंग कोड *413 होगा
  2. unconditional कॉल फॉरवर्डिंग को रोकने के लिए आपको *402 इस्तेमाल करना होगा।
  3. बिजी कॉल्स के लिए कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट करने के लिए कोडः *406 होगा।
  4. non-answerable कॉल की फॉरवर्डिंग को रोकने के लिए कोडः *404
  5. अनरीचेबल कॉल के लिए कॉल फॉरवर्डिंग को रोकने के लिए कोडः *410

यह भी पढ़ें- भारत में खुलेंगे 3 नए Apple Store, जानें कब और कहां होगी ओपनिंग, मुंबई-दिल्ली से एक ही महीने में हुई बंपर कमाई

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement