Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Aadhaar Update: कितनी बार बदल सकते हैं आधार कार्ड की डिटेल? जानें सबकुछ

Aadhaar Update: कितनी बार बदल सकते हैं आधार कार्ड की डिटेल? जानें सबकुछ

Aadhaar कार्ड में अगर आप कोई भी डिटेल बदलना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े नियम के बारे मे पता होना चाहिए। आधार कार्ड आज हमारे लिए बेहद अहम डॉक्यूमेंट बन गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 12, 2024 18:28 IST, Updated : Nov 12, 2024 18:28 IST
Aadhaar Update
Image Source : UIDAI Aadhaar Update

Aadhaar Card आज हमारे लिए एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल फोटो आईडी और अड्रेस प्रूफ के तौर पर भी कर सकते हैं। UIDAI के मुताबिक, आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट कर लेना चाहिए। फिलहाल आप अपने आधार कार्ड में कोई अपडेट करना चाहते हैं तो वो आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन कर सकते हैं।

आधार कार्ड के नियम

सरकार ने आधार कार्ड की डिटेल फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की डेट को 14 दिसंबर 2024 तक कर दिया है। अगर, आप भी अपने आधार कार्ड में कोई डिटेल अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको डिटेल अपडेट कराने से पहले UIDAI द्वारा जारी किए गए नियमों के बारे में पता होना चाहिए। आधार कार्ड में आप नाम, पता, मोबाइल नंबर और बर्थ डेट में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग डिटेल्स को अपडेट करने के लिए अलग-अलग नियम हैं।

कितनी बार बदल सकते हैं डिटेल्स?

आप अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि को अधिकतम एक बार ही बदल सकते हैं। इसके अलावा आप नाम में केवल दो बार ही अधिकतम बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, मोबाइल नंबर और अड्रेस बदलने के लिए UIDAI ने कोई लिमिट नहीं रखी है। आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपने आधार कार्ड में अड्रेस और मोबाइल नंबर में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए UIDAI की तरफ से कुछ चार्ज वसूला जाता है। फिलहाल 14 दिसंबर 2024 तक यह सुविधा फ्री है।

देना होगा सपोर्टिव डॉक्यूमेंट

Aadhaar Card में किसी भी डिटेल को बदलने के लिए आपको उससे संबंधित सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। बिना सपोर्टिव डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के आपके आधार कार्ड की डिटेल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको इसके साथ बर्थ सर्टिफिकेट या फिर हाई स्कूल का मार्कशीट सपोर्टिव डॉक्यूमेंट के तौर पर अपलोड करना होगा।

UIDAI के मुताबिक, आधार कार्ड में डिटेल्स अपडेट कराने की रिक्वेस्ट 30 दिनों के अंदर अप्रूव हो जाती है। हालांकि, कुछ डिटेल्स को अपडेट करने में 90 दिन का भी समय लग सकता है। अगर, आपकी डिटेल्स को अपडेट होने में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर डिटेल्स को बदलने के लिए दोबारा रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Jio Hotstar डोमेन बेचने वालों को झटका, जियो ने किया बड़ा खेल!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement