Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Holi के लिए Snapchat में आया स्पेशल 'AR Pichkari', जानें कैसे करें यूज

Holi के लिए Snapchat में आया स्पेशल 'AR Pichkari', जानें कैसे करें यूज

Holi के मौके पर Snapchat ने खास AR Pichkari फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वर्चुअल होली खेल सकेंगे। यूजर्स अपने दोस्तों और चाहने वालों के ऊपर इस वर्चुअल पिचकारी से रंग डाल सकते हैं। आइए, जानते हैं इसे कैसे यूज करें...

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: March 25, 2024 8:11 IST
Snapchat, AR Pichkari, Holi 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE Snapchat AR Pichkari for Holi

Holi 2024 के खास मौके पर Snapchat में स्पेशल AR Pichkari लेंस जोड़ा गया है। इस लेंस का इस्तेमाल करके स्नैपचैट यूजर्स अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ वर्चुअली होली खेल सकते हैं। सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट के लिए इस फीचर को Ronin Labs ने डिजाइन किया है। स्नैपचैट पहले भी ऐसे AR लेंस खास मौके पर अपने ऐप के लिए जोड़ता रहता है। आइए, जानते हैं होली के मौके पर AR Pichkari को कैसे इस्तेमाल करें...

Snapchat के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, AR Pichkari को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने फोन का कैमरा दोस्तों की तरफ प्वाइंट करना होगा। इसके बाद काउंटडाउन शुरू होगा और पिचकारी से रंगों का फुलार निकलना शुरू हो जाएगा। इस पिचकारी के जरिए आप अपने दोस्तों और चाहनेवालों के साथ वर्चुअल होली खेल सकेंगे।

ऐसे करें यूज

  1. AR Pichkari यूज करने के लिए अपने स्मार्टफोन में SnapChat ऐप ओपन करें।
  2. स्क्रीन के बीच में बने कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर कैमरे को अपने दोस्तों की ओर प्वाइंट करें।
  4. इसके बाद रंगों से भरी वर्चुअल वॉटर गन (पिचकारी) से आप अपने दोस्तों पर स्प्रे कर सकेंगे।
  5. अगर, आपको स्नैपचेट में AR Pichkari फीचर नहीं मिल रहा है, तो आप सर्च में जाएं और इसे सर्च कर लें और ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Snapchat ने पिछले महीने इसमें पैरेंट्स के लिए नया टूल जोड़ा था, जिसके जरिए वो अपने बच्चों पर नजर रख सकते हैं। इन्हांस्ड पैरेंटल कंट्रोल टूल के जरिए बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है। इसके अलावा स्नैपचैट में पहले भी कई AI फीचर जोड़े जा चुके हैं। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने इस ऐप के लिए My AI चैटबॉट जोड़ा था, जो ChatGPT पर बेस्ड है। 

Snapchat का यह AI टूल यूजर्स को इमेज क्रिएशन से लेकर कविता लिखने तक में मदद कर सकता है। यही नहीं, स्नैपचैट का यह AI चैट-बॉट यूजर्स के मैसेज का रिप्लाई भी कर सकता है। पहले इस फीचर को केवल प्राइम यूजर्स के लिए लाया गया था, अब इस फीचर को सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement