Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. लाख कोशिशों के बाद भी हैकर्स Hack नहीं कर पाएंगे आपका Smartphone, बस ये 5 काम कर लें

लाख कोशिशों के बाद भी हैकर्स Hack नहीं कर पाएंगे आपका Smartphone, बस ये 5 काम कर लें

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हमारे स्मार्टफोन में हमारी कई सारी पर्सनल डिटेल्स होती हैं। अगर यह किसी के हाथ लग जाएं तो इससे हमारा बड़ा नुकसान हो सकता है। पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन हैक के कई सारे मामले सामने आए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे आप फोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 03, 2025 20:56 IST, Updated : Jan 03, 2025 20:56 IST
Smartphone Tips and Tricks, mobile security, phone security, smartphone security, cybersecurity thre
Image Source : फाइल फोटो आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन को सेफ रख सकते हैं।

Smartphone tips and tricks 2025: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल फोन सबसे जरूरी गैजेट बन चुका है। लोगों से कनेक्ट रहने के साथ ही यह डेली रूटीन के कई सारों कामों में हमारी मदद करता है। जहां कुछ सालों पहले तक ज्यादा तर काम कागजों के जरिए होते थे वहीं अब कई कामों ने डिजिटल रूप ले लिया है। अब हमारी ज्यादातर पर्सनल डिटेल्स मोबाइल फोन में ही रहती है। इसलिए इन्हें सेफ रखना भी बहुत जरूरी है। अगर हमारा स्मार्टफोन किसी दूसरे के हाथ लग जाए तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। 

जब से इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है तब से मोबाइल फोन की सेफ्टी पर भी सवाल उठने लगे हैं। आए दिन स्कैम और फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। जहां पहले सिर्फ मोबाइल चोरी होने पर ही डेटा चोरी होने का खतरा रहता था वहीं अब हमारे पास रहते हुए भी इंटरनेट से डेटा चोरी होने का खतरा हो गया है। आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताते हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को कई गुना ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं। 

पब्लिक WiFi का इस्तेमाल न करें

कई लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, होटल्स आदि जगहों पर लगे पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने लगते हैं। अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि पब्लिक वाई फाई के जरिए स्कैमर्स आसानी से आपके फोन तक पहुंच बना सकते हैं। इसके नेटवर्क के जरिए साइबर क्रिमिनल्स फोन पर मैलवेयर इंस्टाल कर सकते हैं और आपके डिवाइस का एक्सेस ले सकते हैं। इसलिए कभी भी पब्लिक WiFi का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

VPN का इस्तेमाल करें

अगर आपको पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो आपको VPN जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क आपके पर्सनल डाटा को ट्रांजिट में सिक्योर रखता है। यह आपके डिजिटल फुटप्रिंट को एनोनिमस बनाने का भी काम करता है। VPN का इस्तेमाल करके आप अपनी ब्राउजिंग एक्टिविटी, पहचान और लोकेशन को छिपा सकते हैं। 

मजबूत पासवर्ड बनाएं

आज के समय में स्मार्टफोन, लैपटॉप से लेकर जीमेल और अलग-अलग ऐप्लिकेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग पासवर्ड बनाने में बड़ी गलती है। कभी भी ऐसा पासवर्ड न क्रिएट करें जिसमें आप की ऐसी जानकारी हो जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते हों। कभी भी 12345, ABDCEFG जैसे कॉमन पॉसवर्ड न रखें। इस तरह के कॉमन और छोटे पॉसवर्ड आसानी से क्रैक कर लिए जाते हैं। पासवर्ड बनाते समय स्पेशल कैरेक्टर्स को जरूर शामिल करें। 

Face Unlock को न इस्तेमाल करें

आजकल के स्मार्टफोन में कई तरह के सिक्योरिटी लॉक अनलॉक फीचर्स दिए जाते हैं। अब फोन में पिन, पैटर्न के साथ साथ फेसअनलॉक की भी सुविधा दी जाती है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को सेफ रखना चाहते हैं तो आपको फेस अनलॉक को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आपको बता दें कि फेस आईडी को आसानी से क्रैक किया जा सकता है। पिन या फिर पैटर्न पासवर्ड की तुलना में ये काफी कमजोर होते हैं। 

App परमिशन को चेक करें

हमें अक्सर नई-नई ऐप्लिकेशन की जरूरत पड़ती है। अगर आप कोई नई ऐप्लिकेशन को इंस्टाल कर रहे हैं तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि वह आपसे किस तरह की परमिशन मांग रहा है। कई लोग बिना सोचे समझे सभी ऐप्लिकेशन्स को सभी तरह की परमिशन दे देते हैं भले ही उस ऐप्लिकेशन को उसकी जरूरत हो या न हो। इसलिए आपको इंस्टालेशन के बाद Allow बटन पर क्लिक करने से पहले जरूर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Smartphone में हैं ये ऐप्स तो तुरंत करें डिलीट, सरकार ने Google और Apple को भी दिया आदेश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement