Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Google Maps का यह छिपा फीचर बताएगा AQI लेवल, घर से निकलने से पहले ऐसे करें चेक

Google Maps का यह छिपा फीचर बताएगा AQI लेवल, घर से निकलने से पहले ऐसे करें चेक

Google Maps में कई ऐसे छिपे हुए फीचर्स दिए गए हैं, जिनका कई यूजर्स को पता नहीं होता है। ये फीचर्स काफी उपयोगी होते हैं और हमारे डेली लाइफ में काफी मदद करते हैं। गूगल मैप्स में एक ऐसा ही AQI फीचर दिया गया है, जो हवा की गुणवत्ता बताता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 19, 2024 16:05 IST, Updated : Nov 19, 2024 16:05 IST
Google Maps
Image Source : FILE Google Maps

Google Maps में कई ऐसे छिपे हुए फीचर्स हैं, जिनके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं होता है। गूगल का यह एक बहुत ही उपयोगी ऐप है, जिसका इस्तेमाल हम डेली लाइफ में करते हैं। कहीं भी जाना होता है तो हम तुरंत गूगल मैप्स पर वहां जाने के रास्ते चेक करते हैं और गंतव्य पर आसानी से पहुंच जाते हैं। गूगल मैप्स ने हमारी डेली लाइफ में कहीं आना-जाना बेहद आसान बना दिया है। गूगल मैप्स में ऐसा ही एक कमाल का फीचर है, जो आपके आस-पास के आवो हवा की क्वालिटी के बारे में बता देता है।

दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण ने खतरनाक रूख अख्तियार कर लिया है। हवा की क्वालिटी (AQI) इतनी खराब हो गई है, कि सांस लेना दूभर हो गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले एयर क्वालिटी चेक करना बेहद जरूरी हो गया है। इसमें गूगल मैप्स आपकी मदद करने वाला है। बस आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ओपन करना है और कुछ सेटिंग्स ऑन कर देनी है। इसके बाद आप जहां जा रहे हैं और जहां रह रहे हैं, दोनों जगह की एयर क्वालिटी को चेक कर सकते हैं।

Google Maps में रीयल टाइम ट्रैफिक के साथ-साथ रीयल टाइम AQI चेक करने का भी फीचर जोड़ा गया है। इसे यूज करने के लिए आपको अपने गूगल मैप्स ऐप को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करना होगा। इसके बाद आपको रीयल टाइम ट्रैफिक और डायरेक्शन चेक करने के साथ-साथ एयर क्वालिटी चेक करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा। हालांकि, यह एक छिपा हुआ फीचर है, जिसकी वजह से कई यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

ऐसे चेक करें AQI?

सबसे पहले अपने फोन में Google Maps ऐप को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट कर लें।

इसके बाद आपको जिस लोकेशन पर जाना है, वहां का अड्रेस डालें और उस जगह को सर्च करें।
आपको यहां लेयर्स पैनल मिलेगा, जिसमें से AQI फीचर को सेलेक्ट कर लें।
जहां आप जा रहे हैं वहां की एयर क्वालिटी चेक करने के लिए उस एरिया पर मैप को टैप करें।
अब वहां आपको उस जगह की एयर क्वालिटी सामने स्क्रीन पर दिख जाएगी।
हालांकि, एयर क्वालिटी को इंडिकेट करने के लिए रंग-बिरंगे कलर का यूज किया गया है।

Air Quality Indicator

Image Source : INDIA TV
Air Quality Indicator

AQI का कलर इंडिकेटर

  • ग्रीन कलर रहने पर AQI 0 से 50 के बीच रहेगी, जिसका मतलब है कि हवा अच्छी है।
  • यैलो (पीला) कलर रहने पर AQI 50 से 100 के बीच रहेगी, जिसे संतोषजनक माना गया है।
  • ऑरेंज (नारंगी) कलर का मतलब है कि वहां का AQI 101 से 200 के बीच है, जिसे मध्यम माना गया है।
  • वहीं, रेड (लाल) का मतलब है कि वहां का AQI 201 से 300 के बीच है, जिसे खराब माना गया है।
  • वॉयलेट (बैंगनी) का मतलब है कि AQI 301 से 400 के बीच है, जिसे बहुत खराब कहा जाता है।
  • वहीं, मैरून कलर का मतलब है कि AQI 400 के पार है, जिसे गंभीर कहा गया है।

यह भी पढ़ें - Air Pollution की टेंशन खत्म करेंगे ये सस्ते एयर प्यूरीफायर, यहां मिल रही बेस्ट डील

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail