Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. सर्दियों में गीजर खरीदने का कर रहें प्लान? जान लें ये बात, बिजली का बिल होगा आधा

सर्दियों में गीजर खरीदने का कर रहें प्लान? जान लें ये बात, बिजली का बिल होगा आधा

सर्दियों में गीजर हर घर की जरूरत सी बन गई है। ऐसे में गीजर खरीदने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो हमारे लिए काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 24, 2024 06:03 am IST, Updated : Dec 24, 2024 06:03 am IST
Geyser buying Tips- India TV Hindi
Image Source : FILE गीजर

दिसबंर का आखिरी सप्ताह चल रहा है, इस समय पूरे उत्तर भारत में सर्दियां अपने पूरे शबाब पर रहती है। ऐसे में गर्म पानी के बिना नहाना या घर के काम करना बहुत मुश्किल रहता है। दिल्ली और एनसीआए में तो पारा गिरकर 0 से 3 डिग्री के बीच पहुंच जाता है। सर्दियों में गर्म पानी के लिए आप इमर्सन रॉड या गीजर का इस्तेमाल करते हैं। इमर्सिव रॉड को सुरक्षित नहीं माना जाता है, ऐसे में घरों में गीजर लगाना अच्छा विकल्प माना जाता है।

गीजर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

इस समय बाजार में आपको कई टाइप और कई ब्रांड के गीजर मिल जाएंगे, लेकिन किस गीजर को खरीदना फायदेमंद होगा, यह जानना बेहद जरूरी होगा। इसकी मुख्य वजह गीजर में ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से बिल भर-भर के आ सकता है। हम आपको कुछ ऐसी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गीजर खरीदने से पहले जरूर ध्यान में रखें। ऐसा करने से गीजर लगाने के बाद भी बिजली का बिल आधा आएगा।

साइज और टाइप

सबसे पहले तो आपको यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि आपके घर में कितने लोग हैं और कितने साइज का गीजर पर्याप्त होगा? ज्यादा बड़ा गीजर लेने से ज्यादा पावर कंज्यूम होगा। ऐसे में बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा। ऐसे में आप बड़े परिवार के लिए भी मिड साइज वाला गीजर ले सकते हैं। इसमें भी आपको इंस्टैंट और नॉर्मल गीजर का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।

सेफ्टी फीचर

गीजर खरीदने से पहले सबसे जरूरी बात यह चेक करना है कि वह ऑटो-कट फीचर के साथ आता है या नहीं। ऑटो-कट फीचर वाले गीजर अच्छे माने जाते हैं, क्योंकि पानी गर्म होने के बाद अपने आप गीजर का पावर ऑफ हो जाता है। यह गीजर बिजली की बचत करने के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से भी अच्छा रहता है। ऑटो-कट होने की वजह से पानी ओवरहीट नहीं होगा और गीजर के ब्लास्ट होने का खतरा नहीं रहता है।

पावर रेटिंग

अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स होम अप्लायेंस की तरह ही गीजर की पावर कंजम्पशन रेटिंग जरूर चेक करें। 3 या इससे ज्यादा रेटिंग वाले गीजर आपके घर की बिजली की खपत कम करते हैं। 5 स्टार रेटिंग वाले गीजर इस कैटेगरी में सबसे बेस्ट माने जाते हैं।

ब्रांड भी रखता है मायने

इन सब के अलावा आपको एक और बात का ख्याल रखना होगा कि आप किस ब्रांड का गीजर इस्तेमाल कर रहे हैं। गीजर हमेशा किसी नामी या भरोसेमंद ब्रांड का ही खरीदें। ऐसा करने से आपके गीजर की गुणवत्ता की टेंशन नहीं रहेगी। साथ ही, इसके सुरक्षित होने की भी अधिक संभावना रहती है। लोकल ब्रांड के गीजर आपको कम कीमत में तो मिल जाएंगे, लेकिन उसके गुणवत्ता पर आप भरोसा नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - मोबाइल यूजर्स के लिए आएंगे 'अच्छे दिन', TRAI के इस फैसले से 120 करोड़ लोगों को फायदा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement