Tips to boost your mobile phone's internet speed: फोन में इंटरनेट की स्लो स्पीड से अक्सर यूजर परेशान रहते हैं। जरूरी मेल करना हो या फिर ब्राउजर पर कुछ सर्च करना हो, इटरनेट की स्पीड हर मायने में जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि फोन में कुछ खास सेटिंग्स को बदलकर आप इंटरनेट की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं। आइए आज आपको इसके बारे विस्तार से बताते हैं।
1. Cache क्लीयर करें
इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको फोन की cache फाइल्स क्लीयर करते रहना चाहिए। कैशे मेमोरी फुल होते ही इंटरनेट स्पीड स्लो होने लगती है। इसलिए सप्ताह या दस दिन में एक बार कैशे फाइल्स जरूर क्लियर करें।
2. बैकग्राउंड ऐप्स
हमारे फोन में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो डिस्प्ले पर क्लोज होने के बावजूद बैकग्राउंड में चालू रहते हैं। फोन की इंटरनेट स्पीड का एक हिस्सा बैकग्राउंड में चल रहे इन ऐप्स पर भी खर्च होता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि ऐसे सभी ऐप्स बंद रहें। बैकग्राउंड ऐप्स के बंद होते ही फोन में की इंटरनेट स्पीड में सुधार आ जाएगा।
3. सेटिंग रीसेट
आप स्मार्टफोन की सेटिंग रीसेट करके भी इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं और मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन चुनें। यहां आपको ऑटोमेटिक सेटिंग्स को बंद करना होगा। आखिर में आपको मैन्युअली नेटवर्क सेटअप करना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल डेटा/नेटवर्क ऑप्शन में प्रीफर्ड नेटवर्क में बेस्ट ऑप्शन चुनना होगा।
4. फोन रीस्टार्ट
अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड को बूस्ट करना चाहते हैं तो इसे रीस्टार्ट जरूर करें। इससे फोन रीफ्रेश हो जाएगा और इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी। इसके अलावा, अपने फोन में हमेशा ऑटो अपडेट ऐप्स के ऑप्शन को बंद रखें। इससे भी इंटरनेट स्पीड पर खराब असर पड़ता है। अगर फिर भी इंटरनेट स्पीड ठीक नहीं हो रही है तो समझ लीजिए आपके एरिया में नेटवर्क प्रोवाइडर की सर्विस अच्छी नहीं है। इसलिए अच्छा होगा कि आप किसी दूसरे नेटवर्क पर स्विच कर लें।