Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पर न करें ये गलती, आपकी कमाई लूट लेंगे हैकर्स

Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पर न करें ये गलती, आपकी कमाई लूट लेंगे हैकर्स

Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए हैकर्स इन दिनों लोगों को टारगेट कर रहे हैं। एक छोटी सी गलती से आपकी जिंदगी भर की कमाई हैकर्स लूट लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए आप सोशल मीडिया यूज करते समय ये गलतियां न करें।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 11, 2025 20:17 IST, Updated : Feb 11, 2025 20:17 IST
Social media apps
Image Source : FILE सोशल मीडिया ऐप्स

Facebook, Instagram, Snapchat, X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आजकल हैकर्स के लिए हॉट-केक बने हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को अपनी जाल में फंसाकर हैकर्स उनकी जिंदगी भर की कमाई लूट रहे हैं। सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले भोले-भाले यूजर्स कमाई, सेल, जॉब आदि के लुभावने ऑफर की जाल में फंस रहे हैं और उनके साथ स्कैम किया जा रहा है। पिछले साल से सरकार लोगों को डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करने के लिए कई कैंपेन चला रही है, ताकि लोगों को स्कैम से बचाया जा सके। स्कैमर्स लगातार नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं।

आप भी फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैकर्स के बिछाए जाल में फंस सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। हैकर्स इतने शातिर हो चुके हैं को वो सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके आपसे निजी जानकारियां निकालते हैं और आपको स्कैम करने की कोशिश करते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें हैकर्स ने लोगों के साथ सोशल इंजीनियरिंग करके ठगी की है।

इस तरह फंसाते हैं हैकर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का एल्गोरिदम ऐडवर्टिजमेंट मॉडल पर काम करता है, जिसमें यूजर्स को उसके प्रिफरेंसेज के आधार पर एडवर्टिजमेंट्स दिखाए जाते हैं। हैकर्स इसी बात का फायदा उठाते हैं और यूजर्स को उनकी जरूरतों के हिसाब से जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। Facebook, Instagram, X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैकर्स आपको इन्वेस्टमेंट, फेक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, गिफ्ट वाउचर आदि जैसे ऐडवर्टिजमेंट के जरिए आपको फंसाने की कोशिश करते हैं।

इसके अलावा हैकर्स इन दिनों ऑनलाइन या पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कनेक्ट करते हैं। हैकर्स द्वारा फर्जी जॉब्स के लिंक शेयर किए जाते हैं और फोन में ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है। खुद को जेनुइन दिखाने के लिए हैकर्स शुरुआत में थोड़ा-बहुत रिटर्न या पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। आपका भरोसा जीतने के बाद आपके साथ फ्रॉड को अंजाम दिया जाएगा।

कैसे बचें?

  • इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए आपको सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले इन्वेस्टमेंट, जॉब्स या अन्य किसी ऑफर को इग्नोर करना चाहिए।
  • डायरेक्ट मैसेज के जरिए भेजे गए किसी लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए।
  • यही नहीं, किसी भी अनजान यूजर्स के द्वारा भेजे गए ऐप के लिंक आदि पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
  • साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन यूजर्स से दूर रहें, जिन्हें आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं।
  • अपनी कोई भी निजी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिबल न रखें। साथ ही, किसी के साथ शेयर करने की गलती न करें।
  • आपकी जानकारी प्राप्त करके हैकर्स उसका गलत फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Airtel ने क्रिकेट फैंस की करा दी मौज, 100 रुपये से कम वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा, जी भर के चलाएं इंटरनेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement