Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. क्या 1 नंबर पर पंखा चलाने से कम बिजली खर्च होती है? यहां जानें सच्चाई

क्या 1 नंबर पर पंखा चलाने से कम बिजली खर्च होती है? यहां जानें सच्चाई

हम में से कई लोगों को लगता है कि पंखा अगर 1 नंबर पर चलाएं, तो बिजली बिल कम आती है। वहीं, 5 नंबर पर चलाने से बिजली बिल ज्यादा आएगा। अगर आपको भी ऐसा लगता है तो शायद आप गलत हो सकते हैं। आइए जानते हैं पंखा 1, 2, 3 नंबर पर चलाने का क्या है लॉजिक-

Edited By: India TV News Desk
Published : Apr 12, 2023 14:31 IST, Updated : Apr 12, 2023 14:31 IST
Does a fan on low speed use less electricity
Image Source : CANVA पंखे की Speed कम करने से Electricity Bill आएगा कम?

Does a fan on low speed use less electricity: गर्मी में हर किसी के घर में पंखा चलता है। पंखे की हवा आपको गर्मी और पसीने से राहत दिलाने में प्रभावी होता है। कई लोग पंखा धीमी गति में चलाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से बिजली बिल कम आएगा। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? क्या 1 नंबर पर पंखा चलाने से आपका बिल कम आएगा या फिर 5 नंबर पर चलाने से ज्यादा बिल आता है। आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या है लॉजिक-

रेगुलेटर पर निर्भर करता है बिल

मालूम हो कि पंखे का पावर उसकी स्पीड पर निर्भर करता है। साथ ही पंखे की स्पीड रेगुलेटर पर निर्भर करती है। रेगुलेटर जिस हिसाब से कार्य करता है, उसी के हिसाब से आपका बिजली बिल आता है। हालांकि, आपको मार्केट में कई ऐसे रेगुलेटर मिल जाएगा, जिसका बिजली की खपत पर किसी तरह का असर नहीं होता है। इससे सिर्फ पंखे की स्पीड कंट्रोल होती है। ऐसे में पंखे की स्पीड से ज्यादा आपके रेगुलेटर पर निर्भर करती है कि आपका बिजली बिल अधिक आएगा या फिर कम।

कई रेगुलेटर ऐसे होते हैं, जो वोल्टेज को कम करके पंखे की स्पीड को कंट्रोल कर सकता है। वहीं, कुछ ऐसे रेगुलेटर होते हैं, जिसका अगर स्पीड कम हो तो इसका बिजली बिल से कोई लेना-देना नहीं होता है। कुछ ऐसे रेगुलेटर होते हैं, जिसका वोल्टेड कम होने पर भी बिजली बिल की बचत नहीं होती है। क्योंकि इस तरह का रेगुलेटर रेसिस्टर की तरह कार्य करता है। इससे पंखे के अंदर पूरी बिजली जाती है, लेकिन स्पीड कम गो जाता है। इससे भले ही आप कम स्पीड पर पंखा चलाएं, लेकिन बिजली बिल फिर भी अधिक आएगा। 

क्या Electronic Regulators बिजली बचत होती है?

आज के समय में कई लोग Electronic Regulators का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इससे आप काफी हद तक बिजली बचा सकते हैं। दरअसल, Electronic Regulators के इस्तेमाल से आप पंखे की स्पीड को कम करते हैं, जो स्पीड के साथ-साथ बिजली की खपत भी कम होने लगती है। ऐसे में आज के समय में आपके लिए Electronic Regulators ही अधिक सही होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement