दिल्ली मैट्रो में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को अब टिकट या टोकन के लिए घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में WhatsApp के जरिए यात्रा टोकन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में WhatsApp पर केवल Hi टाइप करना होगा। हालांकि, वाट्सऐप के जरिए यात्रा टोकन खरीदने की सुविधा सबसे पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए पिछले साल शुरू की गई थी। अब दिल्ली मैट्रो के हर रूट पर यह सुविधा शुरू हो गई है।
दिल्ली वालों को तोहफा
अगर, आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां की लाइफलाइन Delhi Metro का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके बस अपने फोन से WhatsApp ओपन करके Hi टाइप करना होगा। इसके बाद आपके पास QR टोकन लेने और स्मार्ट रिचार्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
दिल्ली मैट्रो की यह ऑनलाइन टिकट बुकिंग फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए होगा। फिलहाल यह फीचर दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसके लिए यूजर्स को अपने वाट्सऐप से DMRC के टिकट बुकिंग नंबर +91 9650855800 पर Hi लिखकर भेजना होगा।
इस तरह करें टिकट बुक/स्मार्ट कार्ड रिचार्ज
- सबसे पहले DMRC के बुकिंग नंबर +91 9650855800 पर वाट्सऐप ऐप में जाकर Hi लिखना होगा।
- अब दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन का चैटबॉट आपके पास प्रेफर्ड लैंग्वेज सेलेक्ट करने का विकल्प देगा।
- इसके बाद आपके पास QR कोड वाले यात्रा टोकन या फिर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आपको जो भी ऑप्शन चुनना है, उसे सेलेक्ट करें और आगे के स्टेप फॉलो करते रहें।
- इस तरह से आप इस वॉट्सऐप चैटबॉट का इस्तेमाल करके यात्रा टोकन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे।
पिछले दिनों DMRC ने Amazon Pay ऐप के जरिए QR कोड बेस्ड यात्रा टोकन खरीदने की सुविधा शुरू की थी। इसमें भी यूजर्स को अपने फोन में Amazon ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद मैट्रो टिकट वाले ऑप्शन में जाकर यात्रा टोकन खरीदना होगा। इसके लिए Amazon Pay UPI ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - 50MP + 50MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Nothing Phone (2a) Plus