Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. आपके फोन में भी हैं ये वाले ऐप्स? तुरंत कर लें डिलीट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

आपके फोन में भी हैं ये वाले ऐप्स? तुरंत कर लें डिलीट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

आए दिन साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी करते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स के फोन में ऐसे कई ऐप्स होते हैं, जो निजी जानकारियां चुराकर हैकर्स का काम आसान बना देते हैं। ऐसे ऐप्स को तुरंत डिलीट कर लेना चाहिए।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 17, 2024 10:04 IST, Updated : Dec 17, 2024 10:05 IST
harmful apps- India TV Hindi
Image Source : FILE तुरंत डिलीट करें ये ऐप्स

बिना ऐप्स के स्मार्टफोन यूज करना किसी फीचर फोन की तरह ही होगा। हालांकि, कई ऐसे खतरनाक ऐप्स भी हम जाने-अनजाने में अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं, जिसकी वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हाल के दिनों में साइबर क्राइम की घटनाओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। इसकी मुख्य वजह हमारे निजी जानकारियों का साइबर क्रिमिनल्स तक पहुंचना है। कई ऐप्स में मेलवेयर होते हैं, जो आपकी निजी जानकारियां यहां तक कि बैंक डिटेल्स भी आपके स्मार्टफोन से चोरी कर सकते हैं।

पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर से ऐसे ही कई लोन ऐप्स को हटाया गया है। इन लोन ऐप्स को लाखों यूजर्स ने जाने-अनजानें में डाउनलोड किए थे। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ये ऐप्स यूजर्स की निजी जानकारियां जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर और बैंक डिटेल्स आदि तक चुरा रहे थे। इसके अलावा कई फोटो एडिटिंग ऐप्स में भी मेलवेयर पाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके हैकर्स लोगों के साथ ठगी कर रहे थे।

इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट

अगर, आपने अपने फोन में किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल किया है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। थर्ड पार्टी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर की सिक्योरिटी को बाईपास कर देते हैं, जिसकी वजह से आपकी सेंसेटिव जानकारियां हैकर्स तक पहुंच सकती है। थर्ड पार्टी ऐप्स वो ऐप्स होते हैं, जिन्हें आपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया है। इन ऐप्स को यूजर्स किसी वेबसाइट, APK लिंक, वाट्सऐप या मैसेज पर आए लिंक से डाउनलोड करते हैं।

इस तरह के ऐप्स को फोन में इंस्टॉल करने के लिए Unknow Source ऐप इंस्टॉलेशन वाला फीचर इनेबल करना होता है। कई यूजर्स गलती से इस फीचर को इनेबल कर देते हैं, ताकि वो अपनी पसंद के ऐप्स फोन में डाउनलोड कर सके। ऐसे में आपको फोन पर लगी एक तरह की शील्ड ब्रेक हो जाती है और फोन के हैक होने का खतरा रहता है।

न करें ये गलती

कई कंपनियां इंस्टैंट लोन के नाम पर आपकी निजी जानकारियां जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पता आदि की डिटेल्स आपसे लेते हैं। इस तरह के इंस्टैंट लोन ऐप को आप अपने फोन में गलती से भी इंस्टॉल न करें। आपकी निजी जानकारियां इस तरह से हैकर्स के हाथ लग सकती हैं।

इसके अलावा आप किसी भी ऐप को फोन में माइक्रोफोन, फोटो, फाइल्स, SMS, लोकेशन, कॉल आदि की परमिशन न दें। ऐसा करने पर ये ऐप्स बैकग्राउंड में भी आपकी निजी जानकारियां चोरी करते रहेंगे और हैकर्स तक पहुंचाते रहेंगे। इस तरह से आपके साथ फ्रॉड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Nokia वाली कंपनी HMD ने लॉन्च किए दो धांसू फोन, मिलते हैं तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement