Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. CBSE Board Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, DigiLocker से इस तरह करें चेक

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, DigiLocker से इस तरह करें चेक

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं इस रिजल्ट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा DigiLocker के जरिए भी देख पाएंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: May 13, 2024 15:03 IST
CBSE Board Result 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE CBSE Board Result 2024

CBSE Board Result 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस रिजल्ट को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रेषित किया है। इसके अलावा छात्र-छात्राएं इस रिजल्ट को DigiLocker के माध्यम से भी देख सकते हैं। इस साल देश के लाखों छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।

Digilocker में इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट

  • सबसे पहले DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या फिर अपने स्मार्टफोन में DigiLocker ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद दिए गए ऑप्शन में से Class 10 result 2024 या Class 12 result 2024 का चुनाव करें।
  • अपनी निजी जानकारियां, जैसे कि नाम, रोल नबंर आदि दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इस मार्कशीट को आप अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।

CBSE Board Result 2024

Image Source : FILE
CBSE Board Result 2024

Digilocker अकाउंट कैसे करें क्रिएट

  • अगर, आपके पास DigiLocker अकाउंट नहीं है तो आप इसे क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपके आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल अकाउंट की जरूरत होगी।
  • DigiLocker अकाउंट क्रिएट करने के लिए digilocker.gov.in वेबसाइट या ऐप ओपन करें।
  • यहां दिए गए Sign Up ऑप्शन पर जाएं।
  • अपनी निजी जानकारियां मोबाइल नंबर, ई-मेल अड्रेस, आधार नंबर आदि दर्ज करें।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP (वन टाइम पासवर्ड) दर्ज करने के बाद आपका DigiLocker अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

CBSE की वेबसाइट पर इस तरह करें चेक

  • छात्र सीबीएसई की रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।

CBSE Board Result 2024

Image Source : FILE
CBSE Board Result 2024

  • इसके लिए अपने स्मार्टफोन या फिर PC पर CBSE रिजल्ट की वेबसाइट पर जाएं
  • फिर दिए गए लिंक पर "Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024" पर क्लिक करें।
  • फिर अपने एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारियां, जैसे कि रोल नंबर, स्कूल का नाम, एडमिट कार्ड आईडी की डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट दिख जाएंगे।
  • रिजल्ट की कॉपी को आप अपने डिवाइस में सेव करके प्रिंट-आउट भी ले सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement