Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. BSNL के 3G सिम में भी चलेगा सुपरफास्ट 4G इंटरनेट, फोन में तुरंत कर लें ये सेटिंग्स

BSNL के 3G सिम में भी चलेगा सुपरफास्ट 4G इंटरनेट, फोन में तुरंत कर लें ये सेटिंग्स

BSNL 4G सर्विस अगले साल जून में कमर्शियली लॉन्च की जाएगी। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 4G सर्विस शुरू कर दी है। अगर, आपके BSNL नंबर पर बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं आ रही है तो आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: October 28, 2024 16:06 IST
BSNL 4G- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV BSNL 4G

BSNL ने अगस्त में 25 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, जुलाई में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 30 लाख नए यूजर्स जोड़े थे। वहीं, निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi के यूजर्स भारी मात्रा में कम हुए हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के सस्ते मोबाइल टैरिफ की वजह से यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, यूजर्स को नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 1 लाख नए मोबाइल टावर्स लगाने वाली है, जिसका फायदा कंपनी के लाखों यूजर्स को होगा।

जून में शुरू होगी 4G सर्विस

BSNL ने देश के कई टेलीकॉम सर्किल में 4G सर्विस लॉन्च कर दी है। हालांकि, कंपनी ने कर्मशियल तरीके से इसकी शुरुआत नहीं की है। वहीं, जून में कंपनी 5G सेवा शुरू करने की तैयारी में भी है। BSNL 3G/4G यूजर्स स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी की शिकायत लगातार सोशल मीडिया पर करते हैं। अगर, आपके पास भी BSNL का नंबर है और आप स्लो इंटरनेट से जूझ रहे हैं तो कुछ आसान स्टेप्स में यह दिक्कत दूर हो सकती है।

इस वजह से आ रही दिक्कत

सरकार ने BSNL को 4G सर्विस के लिए 700MHz और 2100MHz के स्पेक्ट्रम बैंज अलॉट किए हैं। कई एरिया में कंपनी 700MHz वाले बैंड पर 4G सर्विस मुहैया करा रहा है। यह स्पेक्ट्रम बैंड खास तौर पर 5G सर्विस के लिए उपयुक्त है। ऐसे में अगर आप भी इस स्पेक्ट्रम बैंड वाले एरिया में 4G इंटरनेट चला रहे हैं तो आपको स्लो इंटरनेट की दिक्कत आ सकती है।

ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट स्पीड

  • इसे दूर करने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए। 
  • 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन 700MHz वाले रेडियो स्पेक्ट्रम बैंड पर सही से कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
  • अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और नेटवर्क और कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन में जाकर सिम कार्ड को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद नेटवर्क मोड में जाकर प्रेफर्ड नेटवर्क के तौर पर 5G/LTE/3G/2G सेलेक्ट करें।
  • ऐसा करने पर आप 5G वाले स्पेक्ट्रम बैंड का यूज इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए कर सकेंगे।
  • इसके बाद आपको पहले के मुकाबले बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

यह भी पढ़ें - YouTube और WhatsApp पर हो रहा बड़ा फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement