Tips to Book Cheapest flights ticket: फ्लाइट का टिकट बुक करते समय हमारे मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जहां इसकी कीमत का ख्याल हमारे मन में जरूर आता है। ऐसे में हम सस्ते फ्लाइट टिकट के लिए विभिन्न वेबसाइटों और एप्स में विजिट करते हैं, जिसमें हमारा समय बर्बाद होता है। दूसरी ओर गूगल ने आपका यह काम आसान कर दिया है, जहां वह Google Flights के जरिये सस्ते फ्लाइट टिकट की पेशकश कर रहा है, इसके साथ ही अगर आप Google Flights के जरिये बुकिंग करते हैं और यह टिकट सबसे सस्ते नहीं हुए तो गूगल आपको आपका पूरा पैसा वापिस कर देगा। आज हम आपको इसी के बारे में खास जानकारी देने वाले हैं।
क्या है लो फ्लाइट प्राइस गारंटी
गूगल ने एक खास ऑफर के तहत लो फ्लाइट प्राइस गारंटी ऑफर पेश किया है, जिसके जरिये गूगल सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट्स ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही अगर आपने Google Flights के जरिये बुकिंग कर दी और दूसरी जगह पर आपको इससे कम कॉस्ट में टिकट मिल गया तो ऐसे में गूगल आपका पूरा पैसा इस ऑफर के तहत वापिस कर देगा।
ऐसे काम करेगा लो फ्लाइट प्राइस गारंटी
आमतौर पर जब हम फ्लाइट की टिकट बुकिंग करते हैं तो यह एक शहर से दूसरे शहर के लिए होती है, ऐसे में गूगल आपको कम कीमत में फ्लाइट टिकट देने के लिये उन शहरों के बीच पिछले रिकॉर्ड, उनकी कीमत आदि के डेटा कलेक्ट करके आपको बेहतर प्राइस देगा। इसके साथ ही आपको गूगल यह भी बतलायेगा कि इसी फ्लाइट टिकट के दाम अलग-अलग जगहों पर कितने है, साथ ही इसके बाद Google Flights आपको नया प्राइस गारंटी बैज देगा, यहीं से आपको सस्ते फ्लाइट टिकट की गारंटी दी जायेगी।
लो फ्लाइट प्राइस गारंटी का अभी यहां मिलेगा फायदा
बता दें कि गूगल ने इस प्रोग्राम की शुरुआत अमेरिका में की है, जहां अभी वहां के लोग ही इसका फायदा ले पायेंगे। वहीं अमेरिका में रहने वाले लोग अगर Book on Google के जरिये फ्लाइट टिकट लेते हैं तो उन्हें यह लाभ मिलेगा। इसके साथ ही गूगल की यह सेवा जल्द ही भारत में भी शुरू कर दी जायेगी।