Tips To Avoid Hacking On Free Public Wifi: हम सभी लोगों की जिंदगी में इंटरनेट की उपयोगिता इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अगर कुछ देर के लिए नेट बंद हो जाए या फिर डेटा खत्म हो जाए तो ऐसा लगता है कि कुछ खो गया है। इंटरनेट के बिना जीवन जीना असंभव सा लगने लगा है। तमाम तरह की दिक्कतें होने के बाद ही नेट खत्म होने या फिर रिचार्ज खत्म होते ही हम दूसरा रिचार्ज करा लेते हैं ताकि इंटरनेट से जुडे़ का न प्रभावित हों। इंटरनेट की इसी लत के चलते कई लोग बिना सोचे समझे पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करने लगते हैं। फ्री का इंटरनेट पाते ही लोग स्मार्टफोन में डाउनलोडिंग समेत कई काम शुरू कर देते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फ्री वाला पब्लिक वाई-फाई आपका बड़ा नुकसान करा सकता है।
जरूरत के समय तो यह फ्री का वाईफाई हमारी बड़ी मदद करता है लेकिन इसमें कई तरह के खतरे भी रहते हैं। अगर हम कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते तो यह फ्री का वाई फाई हमें फायदा देने से की गुना ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। पब्लिक वाई फाई में हजारों की संख्या में लोग एक साथ एक ही नेटर्वक से जुड़ते हैं ऐसे में हैकर्स की भी लोगों पर नजर बनी रहती है और स्मार्टफोन हैक होने की संभावना अधिक रहती है। इससे बचने के लिए आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें
- अपने स्मार्टफोन में ऑटोमैटिक वाईफाई नेटवर्क ऑप्शन को ऑफ करके रखें।
- पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते समय हमेंशा ट्रस्टेड नेटवर्क का ही इस्तेमाल करें।
- फ्री पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल करते समय कभी भी अपनी बैंकिंग साइट को ओपन न करें।
- फ्री पब्लिक वाई फाई यूज करते समय कभी भी ऑनलाइन पेमेंट न करें।
- पब्लिक वाई फाई को इस्तेमाल करते समय सबसे पहले आपको सभी तरह के शेयरिंग को बंद कर देना चाहिए।
- अगर आपने पब्लिक वाई फाई यूज करने के लिए ईमेल आईडी दी है तो स्पेशल यनीकोड का ही इस्तेमाल करें।
- पब्लिक वाई फाई में कभी भी ऑफिस या फिर पर्सनल काम नहीं करना चाहिए।